मूंग की तुलाई के लिए पैसे की रिश्वत मांगे वाले सोसायटी मैनेजर को लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथो पकटा

 मूंग की तुलाई के लिए पैसे की रिश्वत मांगे वाले सोसायटी मैनेजर को लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथो पकटा


होशंगाबाद . लोकायुक्त भोपाल की टीम ने आवेदक श्री  अशोक पटेल   पिता श्री उदय सिंह पटेल  उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम खैरा तहसील पिपरिया   जिला होशंगाबाद द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल को  विगत 06 सितंबर 2021 को शिकायत की गई थी  किए वह कृषक है तथा मूंग की फसल लगायी थी जिसकी बिक्री हेतु सेमरी तला सोसायटी अन्तर्गत समृद्धि वेयर हाउस खापरखेड़ा तहसील  पिपरिया में मूंग का सैंपल दिखाने गया तो सेमरी तला सोसायटी मैनेजर सुनीत पुरोहित ने बताया 25 क्विंटल मूंग की प्रति क्विंटल तुलाई के लिए 200 रुपए देना पड़ेंगेए इस प्रकार 5000 रूप्ये रिश्वत की मांग सोसायटी मैनेजर सुनीत पुरोहित ने की । आवेदक ने बताया कि मैनेजर अपने भांजे पप्पी


व्यास के माध्यम से पैसे लेता है । आवेदक की  शिकायत का सत्यापन कराया गया जो सही पाए जाने पर आज दि 14ध्09ध्2021 को दोपहर लगभग 2 बजे समृद्धि वेयर हाउस खापरखेड़ा पिपरिया बरेली रोड में सोसायटी मैनेजर सुनीत पुरोहित  के माध्यम से उसके भांजे पप्पी व्यास को आवेदक अशोक पटेल से 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया । आरोपी सोसायटी मैनेजर सुनीत पुरोहित एवं उसके भांजे पप्पी व्यास के विरुद्ध धारा 7ए 12 पीसी एक्ट की धारा 20ण्बी भादवि के अन्तर्गत कार्यवाही जारी है ।

राजेंद्र गोस्वामी की रिपोर्ट
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र