सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण कदापि न हो ।
सरकारी भूमि पर  अवैध निर्माण कदापि न हो ।सुशील कुमार।
रिपोर्ट ललित जोशी छायाकार धर्मा चन्देल।
नैनीताल । जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण की 14वी बैठक  को एलडीए सभागार में मण्डलायुक्त एवं अध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण  सुशील कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। 
मण्डलायुक्त एवं अध्यक्ष श्री सुशील ने प्राधिकरण के अधिकारियो तथा अभियंताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद का नियोजित व सुव्यवस्थित विकास हो। इसलिए जनपद में अवैध निर्माण कार्यों पर पूर्ण अंकुश लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि अवैध निर्माणाधीन स्थलों को तत्काल सीज करते हुए अवैध निर्माण करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाना सुनिश्चि करंे। उन्होंने अवैध निर्माण कार्यों पर कार्यवाही के साथ ही विभिन्न विभागों की सरकारी भूमि पर भी पैनी नज़र बनाये रखने के निर्देश दिये ताकि सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण न हो सके। उन्होंने अवैध निर्माण कार्यों के विरूद्ध कार्यवाही करने में पुलिस व राजस्व विभाग का सहयोग लेने, अवैध निर्माण सम्बन्धी शिकायतों पर तुरन्त कार्यवाही करने, सुपरवाईजरों को क्षेत्र भ्रमण करने, शमनीय मामलों का अविलम्ब निस्तारित करने के निर्देश प्राधिकरण के अधिकारियों को दिये। 
बोर्ड बैठक में प्रभावशाली हाउसिंग योजनाओं, पुनर्विकास योजनाओं के साथ ही सोलिड वैस्ट मैनेजमेंट योजनाओं का विजिट करने, कोश्याकुटौली तहसील के अन्तर्गत मल्टीलेवल  पार्किंग निर्माण के अन्तर्गत पैट्रोल पम्प निर्माण हेतु राजस्व साझाकरण प्रस्ताव तैयार करते हुए आगामी बोर्ड बैठक में प्रस्तुत करने, रामनगर में पुरानी तहसील की खाली भूमि पर पार्किंग निर्माण हेतु हिन्दुस्तान स्टीलवर्क्स कन्स्ट्रक्शन लिमिटेड के नियोजन विभाग में कार्यदायी संस्था होने सम्बन्धी पुष्टीकरण करने के पश्चात पार्किंग निर्माण हेतु कार्यदायी संस्था नामित करने, एचएमटी की खाली भूमि पर बृहद्ध आवासी योजना सम्बन्धी संभावनाऐं तलाशने हेतु अपर जिलाधिकारी, सचिव जिला विकास प्राधिकरण, नगर निगम के एक प्रतिनिधि, जीएम डीआईसी को शामिल करते हुए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया जोकि मौका मुआयना कर संयुक्त निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी। इसके साथ ही बोर्ड द्वारा भवन निर्माण एवं नियमितीकरण सम्बन्धी मामलों पर भी चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्राधिकरण के अधिकारियों को दिये। बैठक में 13वीं बोर्ड बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गई तथा सचिव प्राधिकरण ने पूर्व बोर्ड बैठक में लिये गये निर्णयों पर अनुपालन आख्या प्रस्तुत की। 
बैठक में उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण नरेन्द्र भण्डारी, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, कोषाधिकारी हेम काण्डपाल, सभासद दीपक, पार्षक प्रमोद सिंह टोलिया आदि ।
Popular posts
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
पाथाखेड़ा पुलिस ने दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी की वारदातों का किया खुलासा,
चित्र
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र