वेबजह वाहनों को इधर उधर दौड़ाने वालों की अब खैर नही।
वेबजह वाहनों को इधर उधर दौड़ाने वालों की अब खैर नही। पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ भरणे ।
स्थान । नैनीताल ।
  रिपोर्ट । ललित जोशी छायाकार धर्मा चन्देल
 नैनीताल।सरोवर नगरी नैनीताल में पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ नीलेश आंनद भरणे ने डी आई जी कार्यलय में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा । बेवजह वाहनों को इधर से उधर दौड़ने वालों की अब खैर नहीं।उन्होंने कहा पर्यटकों की सुविधा के लिये जगह जगह छोटी छोटी पार्किंग की व्यवस्था बनाई जाएगी। उन्होंने कहा सरोवर नगरी नैनीताल का नाम पूरे विश्व मे जाना जाता है। उप महानिरीक्षक डॉ भरणे ने कहा पर्यटकों को ऐसी सुविधा दी जायेगी जिसमें उन्हें भटकने की आवश्यकता नही होगी जी पी एस के माध्यम से व शहर में पर्चे आदि बाटकर सुविधा दिये जाने का प्रयास किया जायेगा। पर्चे के माध्यम से पार्किंग की व्यवस्था पर्यटकों को मिलते रहेगी।