थाना जसराना क्षेत्र के पुल खडीत पर बरसात के कारण पुल के किनारे की सड़क ढह जाने से बड़े गड्ढो का होना किसी घटना को गठित कर सकता है जिसमें कोई भी बाइक सवार या चार पहिया वाहन गड्ढे का शिकार बन सकता है कभी भी अनदेखी में हो सकता है बड़ा हादसा हादसे की प्रतीक्षा कर रहा यह गड्ढा शासन एवं प्रशासन की लापरवाही किसी की जान ले सकती है पुल के पास रह रहे ग्रामीणों ने बताया कि यहां से गुजरने वाले शासन और प्रशासन के अधिकारी गण इस गड्ढे को देख कर भी अनदेखी कर जाते हैं पीडब्ल्यूडी विभाग को गड्ढों के बारे में कोई भी सूचना नहीं देता इससे यह गड्ढों का सुधार हो सके और किसी की जान बच जाए कोई भी हादसा ना हो लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के माध्यम से लोगों ने सूचना देने का जरिया बनाया प्रशासन और शासन देख कर भी अनदेखा कर देता है लेकिन सूचना पर चौथा स्तंभ नहीं सबको सूचित करता है
रिपोर्ट कैलाश राजपूत