चरखी दादरी में दिखा भारत बंद का व्यापक असर,सभी मार्ग रहे बंद
चरखी दादरी में दिखा भारत बंद का व्यापक असर,सभी मार्ग रहे बंद



चरखी दादरी- संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को भारत बंद का चरखी दादरी जिले में व्यापक असर देखने को मिला। सुबह 6 बजे से ही दादरी शहर के मुख्य मार्गो पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा जिसमें लगातार वृद्धि देखी गई। चरखी दादरी जिले में गांव मोरवाला, फतेहगढ,मंदौला,आदमपुर गांव में किसानों द्वारा सभी रास्तों को बंद किया गया जिससे आम नागरिकों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन(लोकशक्ति) के प्रदेश अध्यक्ष जगबीर घसोला ने बताया कि केंद्र सरकार किसानों के साथ बहुत ही विश्वासघात कर रही है।आज किसान अपने हक की लड़ाई के लिए सड़कों पर संघर्ष कर रहा है। समाजसेवी विजय सांगवान मंदौला ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन काले कानून किसान विरोधी है जिससे किसानों का कोई भला नहीं हो सकता। किसानों द्वारा लगातार 10 महिने से आंदोलन किया जा रहा है जिस तरफ सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही। क्षेत्र के सभी किसान भारत बंद में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी नेता रणबीर मंदौला ने बताया कि भाजपा सरकार से हर वर्ग दुखी हैं। आज भारत बंद में सभी वर्गों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। रणबीर मंदौला ने बताया कि सरकार को जल्द से जल्द तीनों काले कानूनों को रद्द करना चाहिए और किसानों की जो भी मांगें हैं उनको पूरा करना चाहिए। इस अवसर पर सुरजभान कन्नी प्रधान सांगवान खाप, सुरेन्द्र कुब्जानगर,देवी सिंह आचार्य, सत्यवान शास्त्री, जयसिंह, प्रीतम चेयरमैन, रामकुमार धानक,राजवीर सांगवान चंदेनी,पूर्व सरपंच हवासिंह आदि मौजूद रहे।



उमेश सतसाहेब की रिपोर्ट चरखी दादरी हरियाणा
Popular posts
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है