कुही ग्राम पंचायत में ३ वाटर हार्वेस्टर बनने का काम चालू

 कुही ग्राम पंचायत में ३ वाटर हार्वेस्टर बनने का काम चालू



घोड़ाडोंगरी ग्राम पंचायत कुही में पंचायत के सदस्य कमलेश झलारे  से मुलाकात की उन्होंने ग्राम कुही में पंचायत भवन ,स्कूल की बाउंड्री में इनकी छतो से पाइप  सहारे से जोड़कर नीचे गड्ढा खोदकर वाटर हार्वेस्टर बनवाने का काम चालू किया जिसके लिए विभिन्न सामग्री रेत ,गिट्टी ,मुरम  आदि वस्तुओ की व्यवस्था पंचायत भवन के कार्यों लिए  करवाई जिससे आने वाले समय में बरसात का पानी गड्डो में स्टोर करके जमीन का वाटर लेवल बढ़ाया जा सके जिससे  आस पास के सभी ग्रामीणों  के लिए नलकुप , कुवे में वाटर हार्वेस्टर की वजह से जमीन के अंदर पानी की मात्रा बनी रहे  ग्रीष्म काल में भी पानी की कमी न हो ग्रामीणों का जीवन खुशहाल हो सके पंचायत सदस्य  ने ग्रामीण छेत्र के सभी ग्रामीणों के घरों के सामने , गलियों ,चौक, चौराहों को रोशन करने के लिए हर खंभों पर LID लाइट लगवाने के लिए भी कार्य योजना में जोड़कर जल्द ही रोशनी का इंतजाम करने की  कार्यवाही को करना बताया

घोड़ाडोंगरी रिपोर्टर मनोज पवार