मध्यप्रदेश विद्युत ठेका श्रमिक संघ ने समस्याओ को लेकर डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
मध्यप्रदेश विद्युत ठेका श्रमिक संघ ने समस्याओ को लेकर डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील

मध्यप्रदेश विद्युत ठेका श्रमिक संघ सारनी ने डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को ठेका श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। शाखा अध्यक्ष गंगाधर चढ़ोकर ने बताया कि सतपुड़ा ताप विद्युत गृह में मजदूरों का शोषण चरम सीमा पर है। बैतूल जिले का एक मात्र उद्योग सतपुड़ा ताप विद्युत गृह जिसमें असंगठित हजारों मजदूर कार्य करते हैं, परंतु विगत वर्षों से यहां की यूनिट बंद हो जाने के कारण असंगठित मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो रहा है। सारनी उजड़ रहा है, मजदूर पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं, आए दिन असंगठित मजदूर आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर हो रहे हैं। कभी भौमिक रूप से तो कभी पत्राचार के माध्यम से पता चलता है कि जो मजदूर पलायन कर बाहर काम करने जाते हैं उन्हें मजदूरों को मजदूरी भी बराबर नहीं दी जाती एवं बंधुआ मजदूरी कराते हैं। मध्य प्रदेश विद्युत ठेका श्रमिक संघ ने मांग की कि कुछ बिंदुओं का निराकरण शीघ्र किया जाए। संगठित मजदूरों की मजदूरी शासन के नियमों अनुसार की जावे। मैकेनिकल भारत इंजीनियरिंग कंपनी द्वारा मजदूरों को 5 माह से बंद कर दिया है इन्हें वापस कार्यों पर रखा जाए। पावर जेनरेटिंग कंपनी  निर्देशित करें कि नियम अनुसार टेंडर ठेकेदारों को दे किसी भी ठेकेदार को कम रेट में टेंडर ना दें जिससे कि मजदूरों एवं ठेकेदारों को असुविधा ना हो। सभी बैतूल जिले के मजदूरों को समय सीमा में मजदूरी दी जावे। किसी भी कंपनी का कार्य अवधि समाप्त होने के बाद जो फाइनल पेमेंट जैसे अदर अलाउंस,  ग्रेजुएटी, बोनस, टीए, डीए छुट्टी, श्रम कानून के अनुरूप दी जावे।
बैतूल जिले में सभी संसाधन उपलब्ध है जैसे जमीन कोयला पानी बिजली बैतूल जिले में कई नए उद्योग खुल सकते हैं जिससे असंगठित मजदूरों को रोजगार चल सके। ऐसा कोई उद्योग लगाने की कृपा करें। ज्ञापन सौंपने वालों में सुरेंद्र हरसूले, बबलू नर्रे, गंगाधर चढ़ोकर, संजय पाल, अशोक चौहान, दीपक जैन, बलवीर, जितेंद्र भापकर, सुनील पंडोले, दिनेश, भैयालाल नर्रे, चंद्रप्रकाश, राजेंद्र सिंह, सुनील सेलू, सुखवंती पंडाग्रे, ज्योति बाई सोनारे, मुन्ना ठाकुर, आदि लोग शामिल थे।