दिग्विजय सिंह से मिले बाबू बेचनराम, इंटक को लेकर की चर्चा
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील
आरकेकेएमएस और आरसीएमएस में चल रहे विवाद में सुलह कराने की पहल जारी है। आरसीएमएस डब्ल्यूसीएल के अध्यक्ष बाबू बेचनराम और प्रदीप सिन्हा कई साथियों के साथ 10 सितंबर को इसी सिलसिले में राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह से मिले। विवाद पर काफी देर तक चर्चा की। जिसके जल्द ही सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। गौरतलब है कि इंटक यूनियन में बीते पांच वर्षों से विवाद चल रहा है। आपसी विवाद की वजह से कंपनी प्रबंधन द्वारा महत्वपूर्ण बैठकों से इंटक के प्रतिनिधियों को दूर रखा जा रहा है। इससे कामगारों में संगठन की लोकप्रियता कम हो रही है। आरसीएमएस डब्ल्यूसीएल के अध्यक्ष बाबू बेचनराम ने राज्यसभा सदस्य व वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह से संगठन के आपसी विवाद पर चर्चा की। इस अवसर पर अन्य लोग भी उपस्थित थे।