नौकरी देने के नाम पर हड़प ली गई राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पांडो की जमीन।
नौकरी  देने के नाम पर हड़प ली गई राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पांडो की जमीन।     
रघुनाथ नगर बलरामपुर से राजेश कुमार देवांगन की रिपोर्ट।               ।                राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पांडो जाति के शिव धन पंडो पिता नानु पंडो उम्र 60 वर्ष ग्राम गोवरदहा जो कि 2 वर्ष पूर्व वहां के समिति प्रबंधक बेनी माधव साहू के द्वारा शिव धन पंडित से कहा गया कि गैस गोदाम के लिए तुम अपनी जमीन दे दो गैस गोदाम बन जाने के बाद तुमको चपरासी की नौकरी दिलाएंगे और 1 वर्ष में ₹50000 मिलेगा कुछ दिन बाद शिव धन पंडो वहां नौकरी करने लगा साडे 6 महीना की ड्यूटी करने के बाद शिव धन पंडो द्वारा बेनी माधव से अपनी मजदूरी ₹35000 मांग की गई तो बेनी माधव के द्वारा आनाकानी किया जाने लगा फिर दोनों के बीच में शिव धन पंडो का पुत्र विकेश पांडो उम्र 30 वर्ष के द्वारा अपने पिता का समर्थन किया गया तब बेनी माधव साहू एवं विकेश पांडव के बीच बहस होने लगा तब बेनी माधव साहू के द्वारा यह धमकी दी गई कि ज्यादा करोगे तो तुम्हें धान चोरी के आरोप में जेल भिजवा देंगे कुछ दिन बाद शिव धन पंडों के पुत्र विकेश पांडे एवं उसके साथी राम केस साहू पिता सेतलाल साहू ग्राम गोवरदहा जो की बीएससी की पढ़ाई कर रहा था उसे भी धान चोरी के आरोप में जेल भिजवा दिया गया अब शिव धन पांडो अपनी मजदूरी का मांग कर रहा है और शासन प्रशासन से इसकी गुहार लगा रहा है लेकिन कोई उसकी गुहार सुनने वाला नहीं है और अपने छोटे बच्चों एवं पत्नी को लेकर भूख हड़ताल पर बैठ गया है उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है शासन को चाहिए कि उसके बेटे पर जो गलत आरोप लगे हैं उसकी जांच हो एवं साडे 6 महीने जो मजदूरी किया है उसका पूरा पैसा उसको मिले यही शिव धन पंडो की मांग है