वैक्सीनेशन से वंचित नागरिकों की सूची बनायेगी ग्राम पंचायत |
- |
सीहोर | |
जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन दिनांक 16 जनवरी से प्रारंभ किया गया। जिले के 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के समस्त नागरिकों को कोविड-19 टीके के प्रथम डोज लगाने के लिए 12 सितम्बर तक के निर्देश दिये है। इसके जिए जिले में ऐसे क्षेत्र ग्राम पंचायत, क्लस्टर जिनमें प्रथम डोज कम लोगों को लगा है। ऐसे क्षेत्रों में विशेष कार्ययोजना बनाकर प्रथम डोज का टीकाकरण पूर्ण किया जाना है। जिसके लिए पंचायतों से प्रथम डोज से छूटे नागरिकों की सूची मांगी गई है। यह जानकारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को सौपे जिससे विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी से समन्वय स्थापित कर कोविड-19 टीके के प्रथम डोज से वंछित नागरिकों का 12 सितम्बर तक टीकाकरण कराया जा सके। |