भिवानी : शहर के प्रमुख शिक्षाविद व समाजसेवी राजेंद्र शर्मा को आज शिक्षक रतन अवार्ड से सम्मानित किया गया।जन जागरण मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उनको यह सम्मान दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समिति के प्रधान एडवोकेट मंडन मिश्र ने कहा कि राजेंद्र शर्मा पिछले काफी वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। ये गरीब बच्चों को घर-घर जाकर मुफ्त शिक्षा प्रदान करते हैं। इनको जो कोई जरूरतमंद व्यक्ति मिलता है उसकी सेवा करने को सदैव तत्पर रहते हैं। इसलिए आज हमारी समिति द्वारा इनको शिक्षक रत्न अवार्ड से सम्मानित करते हुए हम अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते हैं। कार्यक्रम संयोजक सुशील शास्त्री ने कहा कि हम सबको मिलकर शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करना चाहिए और जो भी कोई शिक्षा से वंचित हैं उनको शिक्षा प्रदान करनी चाहिए। आज हमें शिक्षा क्षेत्र में गरीब बच्चों को आगे लाना है और उनको शिक्षा प्रदान करनी है। शिक्षाविद राजेंद्र शर्मा ने कहा कि जन जागरण मंच द्वारा मुझे जो सम्मान दिया गया है उसके लिए मैं इनका सदैव आभारी रहूंगा और इस सम्मान से मुझे जो ऊर्जा मिली है उससे मैं इस क्षेत्र में और अधिक बढ़ चढ़कर कार्य करने की कोशिश करूंगा। कार्यक्रम के समापन में जलपान की व्यवस्था रही। इस कार्यक्रम में सूरत सिंह, विकास मिश्रा, मदन गुर्जर, मुकेश गुप्ता, अरुण अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
उमेश सतसाहेब की रिपोर्ट हरियाणा