कृषि विभाग ने शिविर लगाकर किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के गुर सिखाएं।
कृषि विभाग ने शिविर लगाकर किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के गुर सिखाएं।
बराड़ा, 21 सितंबर(जयबीर राणा   थंबड़)
खरीफ फसल मौसम के दौरान कृषकों को फसल अवशेष प्रबंधन के प्रति जागरूक करने हेतु आज कृषि विभाग ने उपमंडल के गांव सिरसगढ़ में स्थित अंबेडकर भवन परिसर में एक जागरूकता एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर कृषकों को टिप्स दिए । खंड कृषि अधिकारी डॉ ओमप्रकाश, विकास अधिकारी डॉ सुखबीर नरवाल, विषय विशेषज्ञ डॉक्टर रमेश आर्य, ललित शर्मा आदि कृषि तकनीकी अधिकारियों ने कृषकों को फसल प्रबंधन के ढंग, उपकरण तथा अनुदान आदि की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसके अतिरिक्त हरियाणा सरकार द्वारा आरंभ की गई विभिन्न लाभकारी योजनाओं, अनुदान तथा तकनीकी ज्ञान संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाई गई। सरकार ने फसल अवशेषों के प्रबंधन के लिए 1000 रुपये प्रति एकड़ की दर से अनुदान प्रदान करने की घोषणा की है। कृषको को परामर्श दिया गया कि किसान भाई स्ट्रा बेलर मशीन द्वारा पराली की गांठे बनवाने का काम करें तथा शेष बचे अवशेषों को खेत में पानी खड़ा करके कुछ अंतराल के उपरांत जुताई करके इन्हें खेत की मिट्टी में ही मिला दें ।जिससे भूमि की उर्वरा शक्ति में वृद्धि होगी। किसान भाई पराली का उचित प्रबंधन कर सरकारी योजना का लाभ उठाएं तथा प्रदूषण से बचाव कर के जुर्माने व मामला दर्ज होने की सजा से भी बचें ।इस अवसर पर शिविर में विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों सहित क्षेत्र के सैकड़ों प्रगतिशील कृषको ने भाग लिया ।