अवैध उत्खनन पर रोक लगाये और खनिज राजस्व की वसूली शीघ्रता से करें– कमिश्नर श्री चन्द्रशेखर |
- |
जबलपुर | |
कमिश्नर श्री चन्द्रशेखर ने कहा कि खनिज राजस्व की वसूली में प्रगति लाये और जिनके बकाया है उन्हे नोटिस दे। इससे संबंधित प्रकरण को लंबित न रहने दे, समय पर उसका समाधान सुनिश्चित कराये। इस दौरान संभाग के सभी माइनिंग ऑफीसर से अवैध उत्खनन व उस पर लगाये गये अर्थदण्ड की वसूली के संबंध में जानकारी लेकर कहा कि खनिज राजस्व की वसूली शीघ्रता से करे और अवैध उत्खनन पर रोक लगाये। वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान संयुक्त संचालक माइनिंग श्री संतोष पटले भी उपस्थित थे। |