बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील
नगर पालिका परिषद सारनी में गुरूवार 30 सितंबर को प्रेसिडेंट इन काउंसिल की बैठक नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती आशा महेंद्र भारती की उपस्थिति में हुई। बैठक में पीआईसी सदस्यों ने विकास के 49 में 48 बिंदुओं को मंजूरी दी। मुख्यतः पावर जनरेटिंग कंपनी की रिहायशी क्षेत्र की कॉलोनियों की सड़कों का सुधार किया जाएगा। शोभापुर सुपर मार्केट की पुलिया का सुधार कार्य होगा। बैठक के दौरान अन्य निर्माण कार्यों की दरों को भी मंजूरी दी गई। अध्यक्ष श्रीमती आशा महेंद्र भारती के कक्ष में आयोजित बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम, पीआईसी सदस्य नेहरू बेले, सुखदेव वामनकर, मनोज वागद्रे, श्रीमती सायरा बानो अंसानी, श्रीमती शकुंतला पाटिल, शांतिलाल पाल, श्रीमती अनीता बेलवंषी उपस्थित थे। इस दौरान शोभापुर सुपर मार्केट की पुलिया 11.27 लाख रूपये में तैयार की जाएगी। इसकी दरों को मंजूरी दी गई। वहीं वार्ड 29 में छत समेत मंच, वार्ड 29 में आरसीसी नाली, वार्ड 36 में आरसीसी नाली, वार्ड 4 में मंच, वार्ड 6 में मंच, वार्ड 19 में नाले का गहरीकरण, आरसीसी नाली, वार्ड 25 पेविंग ब्लाक वार्ड 19 में सीसी रोड, वार्ड 4 में आरसीसी नाली, वार्ड 6 में आरसीसी नाला निर्माण, वार्ड 9 में आरसीसी नाली, वार्ड 8 में नाली, छत समेत मंच निर्माण, वार्ड 11 में पेवर ब्लाक, वार्ड 16 में मंच सहित छत, पेविंग ब्लाक, वार्ड 17 में सीसी रोड, वार्ड 18 में पुलिया, आरसीसी रिटेनिंग वाल, वार्ड 19 में मछली मार्केट में चबूतरा निर्माण, वार्ड 20 डॉ. विश्वास के पास, आरसीसी शिाव मंदिर के पास आरसीसी नाला, वार्ड 22 में छत समेत मंच निर्माण, पेविंग ब्लाक, वार्ड 28 में पेविंग ब्लाक, 35 में छत समेत मंच निर्माण, वार्ड 35 में मस्जिद के पास पेवर ब्लाक, वार्ड 36 में वृद्धाश्रम तक पहुंच मार्ग, वार्ड 36 मस्जिद के पास पेवर ब्लाक लगाने को मंजूरी दी गई। बैठक में सहायक लेखा अधिकारी बृजेश नागर, स्वच्छता अधिकारी केके भावसार, उपयंत्री रविंद्र वराठे, नितिन मीणा, केएल सोनारे, विनायक बागड़े, तीरथसिंह वरकड़े, रामस्वरूप सतवंशी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
कंपोस्ट मशीन आएगी, जलप्रदाय शाखा को मिलेगा नया वाहन
नगर पालिका में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कंपोस्ट मशीन खरीदी जाएगी। इससे कचरा निपटारे में मदद मिलेगी। जलप्रदाय शाखा को एक नया वाहन मिलेगा। वार्ड 25 में पुराना वाचनालय तोड़कर नया स्टोर कम वाचनालय बनाया जाएगा। कर्मचारी मंगल मूर्ति धोटे की सड़क हादसे में मृत्यु के बाद उनकी पत्नी को अनुकंपा नियुक्ति देने एवं कर्मचारी स्व. पन्नालाल सारवान की पुत्री को भी अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने को मंजूरी दी गई।