अवैध रेत परिवहन का खुला राज नकली पीट पास सहित आरोपी गिरफ्तार,भेजा गया जेल
 बलरामपुर - अवैध रेत परिवहन का खुला राज नकली पीट पास  सहित आरोपी गिरफ्तार,भेजा गया जेल 

 बलरामपुर जिले के ब्लॉक वाड्रफनगर के बनारस मुख्य सङक मार्ग होते हुए और अन्य जिलों से अवैध रेत परिवहन बनारस मुख्य मार्ग होते हुए उत्तर प्रदेश नकली पीठ पास के माध्यम से भेजा जा रहा था  नकली पीट पास बनाकर रेत माफीयाओ को पीट पास दे कर अधिक पैसा कमाने के चक्कर मे पीट पास सहीत आरोपी गीरफ्तार  करने मे पुलिस को बड़ी ही सफलता मिली है । गौरव राघव निवासी रायपुर, वर्तमान निवासी  लखनपुर, सरगुजा, द्वारा  आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वे डी.व्ही. लिमिटेड के प्रभारी है एवं इस कंपनी के द्वारा वर्तमान में अम्बिकापुर से शिवनगर  सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है, प्रार्थी को ज्ञात हुआ की  उत्तरप्रदेश के रवि कुमार पहरिया नामक व्यक्ति द्वारा इनके नाम से
फर्जी पिट पास तैयार कर विक्री कर रहा है। प्रार्थी के रिपोर्ट के आधार आरोपी रवि कुमार पहरिया के विरूद्ध विभीन्न  धाराओ  तहत् अपराध दर्ज  कर  । रवि कुमार पहरिया की  गिरफ्तारी सुनिश्चित करने टीम रवाना की गई,  प्रार्थी द्वारा अपने कथन में आरोपी रवि पहरिया के वर्तमान में वाड्रफनगर के ही किसी लॉज में रूके होने की जानकारी बताई गई थी, जो पुलिस अनुविभागीय अधिकारी
वाड्रफनगर  अनिल विश्वकर्मा के नेतृत्व में चौकी वाड्रफनगर की पुलिस टीम द्वारा वाड्रफनगर के लॉज की चेकिंग प्रारंभ की गई, तो आरोपी रवि पहरिया अतिथि लॉज में ठहरा
हुआ मिला, पूछताछ करने पर प्रारंभ में तो आरोपी रवि टाल-मटोल करने लगा, किंतु कड़ाई से पूछताछ करने पर फर्जी तरीके से पिटपास तैयार कर रेत परिवहन करने वाले ट्रक वालों
को बेंचा जाना स्वीकार किया। आरोपी रवि कुमार पहरिया से  दो  बंडल (जिल्द) सील लगा पिटपास,   छः नग रबर सील,  एक नग नंबरिंग की मशीन मेमोरेण्डम के आधार पर जप्त की गई है। आरोपी रवि कुमार पहरिया  ,  को गिरफ्तार कर   से सलाखों के पिछे भेज दिया गया है।

*संदीप कुशवाहा की रिपोर्ट*
Popular posts
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है