कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने सुनी आमजनों की समस्याएं , किया समाधान
*कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने  सुनी आमजनों की समस्याएं , किया समाधान* 

*जनसुनवाई में आए 115 आवेदन* 

शासन के निर्देशानुसार प्रति मंगलवार आयोजित होने वाली जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत 28 सितंबर को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में कलेक्टर होशंगाबाद श्री नीरज कुमार सिंह ने आमजनों की समस्याओं को सुना और लोगों की वाजिब समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया। जनसुनवाई में कुल 115 आवेदन आएं , जिनमें से 48 आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया। शेष आवेदनों का समय सीमा में निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए गए।
      जनसुनवाई में होशंगाबाद के इंदिरा कॉलोनी निवासी हविंद्र गौर  ने कलेक्टर श्री सिंह को बताया कि उनकी पत्नी पिछले 7 से 8 वर्ष से आंगनवाड़ी सहायिका के पद पर कार्यरत थी। 31 अगस्त को उनकी पत्नी की अचानक  तबीयत खराब हुई और ब्रेन हेमरेज के कारण उनका निधन हो गया, मृत्यु उपरांत उन्हें अभी तक किसी भी प्रकार की आर्थिक मदद और बीमा की राशि नहीं मिली हैं । कलेक्टर श्री सिंह ने  उक्त प्रकरण में आवेदक को समस्या का शीघ्र समाधान के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को दिए, जिस पर विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए आवेदक का बीमा का प्रकरण तैयार कर स्वीकृति के लिए शासन को भेजा गया। 
        इसी तरह अधिकांश प्रकरणों का जनसुनवाई में मौके पर निराकरण किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ हेतु आए ब्लॉक होशंगाबाद के ग्राम अमुपुरा निवासी श्री शिवदयाल मेहरा, ग्राम पंचायत बुधवाड़ा के रिखीराम बकोरिया, ग्राम रामपुरा की लक्ष्मी पासी, ग्राम मंगवारी के आनंद मेहरा , ग्राम अगरकला के श्रीराम बकोरिया एवं ग्राम रायपुर की यशोदाबाई एवं कुंताबाई का प्रधानमत्री आवास योजना का  लाभ दिए जाने हेतू नाम आवास प्लस योजना में जोड़ा गया। ग्राम रानीपिपरिया की आरती बाई एवं ग्राम मरोड़ा की सुनीता बाई द्वारा अपने पति की मृत्यु उपरांत पेंशन सहायता का लाभ दिए जाने हेतु आवेदन दिया गया, जिस पर  सामाजिक न्याय विभाग द्वारा दोनों आवेदनों के प्रकरण तैयार कर  पेंशन सहायता के लिए आवश्यक कार्रवाई की गई। जनसुनवाई में आई ग्राम बघवाड़ा की वंदना साहू को कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते कलेक्टर श्री सिंह ने  उनके व उनके बच्चों के भरण पोषण हेतु आवश्यक कार्यवाही के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिए गए। 
      जनसुनवाई में आवेदकों की शिकायतों का त्वरित निराकरण के लिए तीन काउंटर बनाए गए जिसमें उपस्थित जिला अधिकारियों द्वारा आवेदकों की समस्याओं का तत्परता से निराकरण के लिए आवश्यक कार्यवाही की गई।
        इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम , अपर कलेक्टर श्री जी पी माली, उप संचालक एसटीआर सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र