रेत माफियाओ टेक्टरो से अवैध रेत लोड़ कर किया जा रहा है इक्ट्ठा भेजा जा रहा हैं उतर प्रदेश ।*
-- बलरामपुर 

*रेत माफियाओ टेक्टरो से अवैध  रेत लोड़ कर किया जा रहा है इक्ट्ठा भेजा जा रहा हैं उतर प्रदेश ।

बलरामपुर जिले में आज   काग्रेस के राज्य में काग्रेस और भाजपा   दोनो पार्टियो के नेताओ की मिली भगत से हाडी. ( इरीया नदी ) में अवैध रेत खनन कर रेत माफियाओ का होसला इतना बुलंद है कि दिन रात रेत उत्खनन किया जा रहा हैं । और साथ में गांव का मुखीया जनप्रतिनीधी  सरपंच की मिली भगत से प्रतिदिन   रेत उत्खनन कराया जा रहा है  अगर सरपंच की मिली भगत नही होता तो कोटराही आंगनबाड़ी भवन के पास रेत इकठा करके ट्रको मे लोङ कर दुसरो राज्यो में महंगे दरों में बेचा जा रहा हैं और अगर सरपंच की मिली भगत नही रहता   तों सरपंच के घर के सामने से दर्जनो टेक्टर्स रोज रेत परिवहन कर इक्कठा कर क्यो भेजा जा रहा हैं आज तक सरपंच द्वारा कितने अधिकारीयो को लिखीत सुचना देकर अवैध रेत खनन बन्द कराने की मांग किया गया । ट्रैक्टरों की में भरे अवैध रेत परिवहन करने से  रोड गढ़ढो मे तब्दील हो गया है ग्राम पंचायत कोटराही के अतिमं छोर में लगभग 3O घरो में बसे लोगो का रोङ मे आना जाना दुर्लभ हो गया हैं कोई ब्यक्ति बिमार हो जाऐ तो शासकीय वाहनो का मौके पर किसी भी हालत में नही पहुंच सकती है जिसका लाभ ग्रामीणों को नही मिल सकता हैं और बिमार मरीज मौत के गले मे समा जायेगे अगर रोङ का मरमत नही कराया जाता हैं तो जिसकी जिम्मेदारी रेत माफिया और पंचायत प्रतिनिधि और अधिकारी होंगे ।


*संदीप कुशवाहा की रिपोर्ट*