हिमालय दिवस के अवसर पर सरपंच संगठन थराली के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में बधाण गढ़ी मंदिर परिसर में वृक्षारोपण कर उन्हें सरक्षित करने का संकल्प लिया जहां उन्होंने 15 देवदार के वृक्षों का रोपण कर पूजा-अर्चना की वहीं उन्होंने कहा प्रत्येक व्यक्ति को हर शुभ कार्य पर एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए इस अवसर पर उनके साथ बधाण गढ़ी के पुजारी, पंडित गिरीश जोशी, सरपंच मालबजवाड, सरपंच तरवाड़ी खालसा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अनूप रावत आदि लोग थे।
चमोली उत्तराखंड हिमालय दिवस पर किया वृक्षारोपण
• Aankhen crime par
चमोली उत्तराखंड हिमालय दिवस पर किया वृक्षारोपण रिपोर्ट केशर सिंह नेगी थराली