सभी सीएससी सेंटर में बनेंगे असंगठित मजदूरों के ई-श्रम कार्ड

 

सभी सीएससी सेंटर में बनेंगे असंगठित मजदूरों के ई-श्रम कार्ड
श्रम पंजीयन के लिये जागरुकता रथ को सीईओ जिला पंचायत श्री गोमे ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना


कटनी | 
      श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा असंगठित कामगारों का श्रम कार्ड बनाया जा रहा है। सीएससी के माध्यम से भी जिले में श्रम कार्ड का पंजीयन निर्धारित केन्द्रों पर किया जा सकेगा। इस संबंध में जिले के नागरिकों को जागरुक करने के उद्देश्य से बुधवार को जनजागरुकता बाईक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जगदीश चन्द्र गोमे ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह जागरुकता बाईक रैली शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थलों पर पहुंचकर श्रम कार्ड के पंजीयन के संबंध में लोगों को जागरुक करेगी। इस अवसर पर जिला प्रबंधक अभिषेक कुमार दुबे एवं पूजा तिवारी, एवं सूर्यकांत, आलोक, मौसम, वीपेंद्र एवं अन्य वीएलई भी उपस्थित रह।

            उल्लेखनीय है कि जिले में संचालित सभी सीएससी सेंटर में ई-श्रम कार्ड का पंजीकरण किया जा रहा है। इसमें 16 से 59 साल तक के असंगठित कामगार जोकि आयकर दाता ना हो और ना ही ईपीएफओ एवं ईएसआईसी के सदस्य हो, उनका पंजीकरण किया जाना है। इसमें सभी असंगठित कामगारों का राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार किया जाएगा एवं उन्हें पहचान पत्र जारी किया जाएगा।