सारनी। कैलाश पाटील
बैतूल घोड़ाडोंगरी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत सलैया प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु अग्रसर दिखाई दे रही है।
ग्राम पंचायत सलैया के सचिव प्यारेलाल ने बताया कि हमारे पंचायत को प्रधानमंत्री आवास योजना फेस थ्री में 13 आवास का लक्ष्य मिला था, जिसमे पंचायत ने 8 आवास निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया है एवम् 3 आवास कार्य पूर्ण होने पर है व 2 हितग्राही के कारण देरी हो रही है, वह भी शीघ्र हो जाएगी ।