रिपोर्ट ललित जोशी सहयोगी धर्मा चन्देल।
नैनीताल-सरोवर नगरी नैनीताल की नगर पालिका में बीते कुछ समय से कुछ ठीक ठाक नही चल रहा है।
कुछ दिन पहले नगर पालिका की कार्य प्रणाली से नाखुश होकर एक दर्जन से अधिक सभासदों ने कुमाऊँ आयुक्त कार्यालय में सयुंक्त रूप से इस्तीफा दे दिया था।
यहाँ बता दे 2011 के बाद सभी नगर निगम व नगर पालिकाओं को संविदा कर्मचारियों व ठेकेदारों के कर्मचारियों का पीएफ जमा कराने के निर्देश दिए गए थे।
लेकिन नगर पालिका नैनीताल द्वारा कई बार नोटिस के बाद भी कर्मचारियों व ठेकेदार के कर्मचारियों के पीएफ का ब्यौरा नहीं दिया गया। जिस पर नगर पालिका के एकाउंट्स कार्यालय को भविष्य निधि टीम ने सील कर दिया गया है।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि क्षेत्रीय भविष्य निधि आयोग से कार्यालय को खोलने का अनुरोध करेंगे ।जिससे कि जल्द से जल्द कर्मचारियों के पीएफ का ब्यौरा विभाग को दिया जाए।