कन्नौद
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ कन्नौद के सदस्यों ने सोमवार को डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा से भेंट मुख्यमंत्री के नाम आवेदन पत्र सौंपा।
आवेदन में बताया की देवास से कन्नौद की दूरी 100 किलोमीटर से अधिक दूर है। एवं खातेगांव से 150 किमी से भी अधिक दूरी है। इस तरह से कोई भी आम नागरिक को जिला स्तर पर कोई काम को लेकर आने से पूरा दिन व्यतीत हो जाता है, साथ ही समय के साथ आर्थिक समस्या से भी जूझना पड़ता है। वहीं जिले के अधिकारी को अचानक कहीं भ्रमण पर जाना हुआ तो आमजन को बिना काम के निराश होकर लौटना पड़ता है। कन्नौद, खातेगांव एवं तहसील क्षेत्र के नेमावर, हरणगांव, खातेगांव, सतवास, लोहारदा, कांटाफोड़, कुसमानिया सहित आसपास के करीब 500 गांव जुड़े हुए हैं। इस को ध्यान में रखते हुए जिला अधिकारी सप्ताह में एक दिन कन्नौद आकर बैठे। ताकि आमजन को सैकड़ो किमी तक अपने काम के लिए परेशान न होना पड़े।
इस दौरान श्रमजीवी पत्रकार संघ सभी पत्रकार साथी गण मौजूद रहे
कन्नौद । से श्रीकांत पुरोहित की रिपोर्ट