होशंगाबाद जिले में कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान 3.0 जनभागीदारी, समन्वय व जागरूकता की त्रिवेणी बना है। जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए व्यापक जन जागरूकता अभियान का परिणाम रहा कि महाभियान के दिन सुबह से ही लोग उमंग और उत्साह के साथ वैक्सीन लगवाने टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचे और सुरक्षा का टीका लगवाया। कलेक्टर होशंगाबाद श्री नीरज कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन व नेतृत्व में जिले के सभी 204 टीकाकरण केंद्र पर सुसंगत व्यवस्थाओं के साथ टीकाकरण कार्य का शुभारंभ हुआ। आकर्षक साज-सज्जा से तैयार किए गए टीकाकरण केंद्रों पर उत्सवी माहौल में नागरिकों का टीकाकरण किया गया। वैक्सीन लगवाने के प्रति महिलाओं,पुरूषों,युवाओं व दिव्यांगों में विशेष उमंग और उत्साह दिखाई दिया । सभी केंद्रों पर टेंट लगाकर छाया के साथ ही बैठक व्यवस्था,पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। सभी नोडल अधिकारी, सेक्टर ऑफिसर्स , स्वास्थ्य विभाग, राजस्व , जनपद , नगरपालिका ,पुलिस विभाग व वालेटिंयर्स केंद्रों पर सघन निगरानी की गई। एनसीसी के कैडेट्स ने भी टीकाकरण केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल के पालन में सक्रिय भूमिका निभाई । होशंगाबाद में टीकाकरण महा भियान परस्पर सहयोग, प्रशासन का समन्वय और लोगाें की जागरूकता का नजीर बना ।
सभी केंद्रों पर रही समुचित व्यवस्थाएं
18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लाेगों के लिए टीकाकरण केंद्रों पर प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई। केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल के तहत दूर-दूर कुर्सी लगाकर नागरिकों की बैठक व्यवस्था, पेयजल आदि के इंतजाम रहे। सभी केंद्रों पर शांति पूर्वक ढंग से टीकाकरण किया गया।
यूथ में रहा विशेष उत्साह
कोरोना से बचाव के लिए महिलाओं के साथ ही युवाओं में टीका लगवाने के प्रति विशेष उत्साह देखा गया। सभी केंद्रों पर युवाओं की अधिक संख्या रही। कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी पहुंचे। कॉलेज की छात्राएं सोनाली केवट , निशी केवट , संजय अहिरवार , शुभम तोमर ने टीका लगवाया और कहा कि हम सबको वैक्सीन लगवाना चाहिए जिससे हमारे जिले में कोरोना की तीसरी लहर को प्रभावी ढंग से रोका जा सके।
कलेक्टर श्री सिंह ने की सघन निगरानी
कलेक्टर श्री सिंह ने स्वयं अनेक केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रत्येक केंद्र पर होने वाले टीकाकरण कार्य की सघन मॉनिटरिंग की गई और सतत दिशा निर्देश दिए गए।
मुख्यालय के कंट्रोल रूम में मौजूद अधिकारियों,नोडल अधिकारियों व सेक्टर अधिकारियों और मैदानी अमले के कर्मचारियों द्वारा महाभियाम के सफल क्रियान्वयन में सक्रिय भूमिका निभाई गई।
दिव्यांगों और वृद्धजनों का रखा गया विशेष ध्यान
सभी टीकाकरण केंद्रों पर नियुक्त नोडल अधिकारी, सेक्टर अधिकारी व क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों द्वारा केंद्र पर आने वाले नागरिकों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया। दिव्यांग और परिजनों को उनकी सुविधानुसार स्थान पर टीका लगाया गया।
जन जागरूकता अभियान का सार्थक असर आया सामने
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार चलाया गया टीकाकरण के लिए जन जागरूकता अभियान का सार्थक असर सामने आया है। लोगों ने स्वयं आगे आकर मतदान की तरह लाइन में लगकर वैक्सीन लगवाने में रूचि ली। इस कार्य में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका व वालेंटियर के द्वारा जो घर-घर जाकर पीले चावल डालकर तथा सीधे मुलाकात करते हुए लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। इस तरह जन जागरूकता रैली और व्यापक प्रचार प्रसार का असर रहा कि लोग बिना संशय के टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचे और सुरक्षा का टीका लगवाया।