एजेंसी वालों ने बिना सूचना दिए उठा ले गए घर से मोटरसाइकिलचरवा चौराहे पर आरशी मोटर्स
कौशांबी
एजेंसी वालों ने बिना सूचना दिए उठा ले गए घर से मोटरसाइकिल
चरवा चौराहे पर आरशी मोटर्स  एजेंसी से लाल बाबू मिश्रा ने क़िस्त में लिए थे मोटरसाइकिल दो दिन क़िस्त लेट हो जाने  आरशी मोटर्स एजेंसी के मालिक अंकुर केसरवानी अपने कर्मचारियों को लालबाबू मिश्रा के घर भेज कर जबरजस्ती घर से लालबाबू मिश्रा घर पर नहीं थे 4 लोग आए लालबाबू मिश्रा की मां से व पत्नी से भद्दी भद्दी गाली गलौज करते हुए कहे की मोटरसाइकिल की चाबी दे दो हम आरसी मोटर्स एजेंसी से आए हुए हैं मोटरसाइकिल की चाबी दो इसकी किस्त बाकी है नहीं तो अभी पुलिस बुला के तुम लोगों की   बेज्जतीकरवाएंगे
इतने में जबरदस्ती चाबी ले का घर से गाड़ी उठा ले गए जब लालबाबू मिश्रा बाहर से घर आए तो उनकी मां और पत्नी बताने लगी तो वो एजेंसी गए एजेंसी के मालिक अंकुर केशरवानी कहते हैं गाड़ी हमको नहीं पता जाकर अपनी गाड़ी ढूंढो पैसा ना देने को लेकर आए हो यहां ड्रामा करने

 यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट