शिलापट्ट मामले ने पकड़ा तूल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने लगाए विधायक पर आरोप
चमोली उत्तराखंड
  शिलापट्ट मामले ने पकड़ा तूल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने लगाए विधायक पर आरोप
रिपोर्ट केशर सिंह नेगी थराली
नारायणबगड़ विकासखण्ड के डूंगरी गांव के पैतोली में 3 लाख की धर्मशाला का उद्घाटन थराली विधायक द्वारा करने और उस पर अपनी योजना बताते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष चमोली द्वारा शिलापट्ट तोड़े जाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है ,अब जिला पंचायत उपाध्यक्ष चमोली लक्ष्मण रावत ने नारायणबगड़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलकर थराली विधायक मुन्नीदेवी शाह पर विकास विरोधी होने के आरोप लगाए हैं उन्होंने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि थराली विधायक के गृह विकासखण्ड में सड़कों पर गड्ढे बने हुए हैं सड़के तालाब में तब्दील हुई हैं, उनके ही गृह विकासखण्ड में कई गांव आज भी सड़को से वंचित हैं लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं विधायक खुद तो गांवो का विकास कर नहीं पा रही हैं और जबरन पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारों को कुचलने का कार्य कर रही हैं और पंचायत प्रतिनिधियों की योजनाओं को अपनी उपलब्धि बताकर जबरन अधिकारियों पर दबाब बनवाकर योजना से बड़े शिलापट्ट बनवाकर जबर्दस्ती उद्घाटन और लोकार्पण कर रही हैं