पौधा लगाकर कोरोना में दिवंगत लोगो को दी श्रृद्धांजली।
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील
जिले में एक दिवसीय भ्रमण पर आये हुए राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य गुरुचरण खरे का बैतुल जिले के सारनी आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया और मुलताई विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे और जिला उपाध्यक्ष तिरुपति एरुलु के मार्ग दर्शन पर आज एक वृक्ष लगा कर कोरोनाकॉल में आक्सिजन की कमी से हुई मौत पर एक मिनिट का मौन धारण किया तथा उन सभी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गयी। इस मौके पर हितेश निरापुरे, संदीप पंडोले, सागर पाटिल, प्रकाश, संदीप जैसवाल, राहुल जैसवाल, मंनिष झरबड़े ने स्वागत किया।