ग्रामीण जनों की जागरूकता से अवर लोड रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ट्राली पर तहसीलदार ने की कार्यवाही
*ग्रामीण जनों की जागरूकता से अवर लोड रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ट्राली पर तहसीलदार ने की कार्यवाही*

कन्नौद: अवैध रेत परिवहन करने वाले माफिया कानूनन कार्यवाही  से बचने के लिए प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर गोरख धंधा करने की नियत से हर दिन नए-नए मंसूबे ईरजादकर रहे हैं। अब ग्रामीण क्षेत्रों से ओवरलोड रेत परिवहन कर गोरख धंधा करने का सपना देख रहे थे । ग्राम अमोदा से सैकड़ों की संख्या में हर दिन ट्रैक्टर ट्रालीयो से रेत परिवहन हो रही है जिसको लेकर दुर्घटना का हर समय भय बना रहता है। इसी समस्या का विरोध स्वरूप  ग्राम अमोदा के ग्रामीण जन बड़े आक्रोशित होकर विजय पटेल ,रमेश जाट,मुकेश, सहित सैकड़ों की संख्या में संगठित होकर ओवरलोड रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टर नंबर एमपी 41 ए बी 8892 एवं एमपी 41 ए सी 3254 को  रोक कर तहसीलदार नागेश्वर प्रसाद पानिका को ग्रामीण जनों के द्वारा मामले की सूचना देकर कार्रवाई करने की ग्राम अमोदा के ग्रामीणों के द्वारा मांग की गई जिसको लेकर तहसीलदार ने तत्परता से राजस्व विभाग की टीम के पटवारी सेजूराम ऊइके, राहुल कर्मा, पिंटू दुबे व पुलिस विभाग के निसार  खान सहित अमले को भेजकर ग्रामीण जनों की मौजूदगी में पंचनामा बनाकर रेत से ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रालीया तहसीलदार न्यायालय में  तलब किया गया जहां पर राजस्व निरीक्षक सोनल कुशराम एवं पटवारी सेजूराम ऊइके ने रेत का माप किया गया जिस पर रॉयल्टी से कहीं अधिक रेत ट्रैक्टर ट्राली में पाई जाने की पुष्टि हुई है। विस्तृत कार्रवाई खबर लिखे जाने तक चल रही थी। 
गौरतलब रहे कि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार की आंखों में धूल झोंक कर सैकड़ों की संख्या में सरकार का अहित कर राजस्व की चोरी की जा रही है। अगर इन ट्रैक्टरो ट्रालीयो का पंजीयन परिवहन विभाग में कृषि कार्य के लिए  किया गया है ।लेकिन यह ट्रैक्टर ट्राली व्यवसायिक उपयोग के लिए ओवरलोड रेत परिवहन किया जा रहा है राजस्व विभाग के अधिकारी रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ट्रालीयो को आगामी कार्रवाई के लिए परिवहन विभाग से संज्ञान लिया जाए तो सरकार  को राजस्व मिलने की  संभावना है।

कन्नौद। से श्रीकांत पुरोहित की रिपोर्ट