कौशांबी की खबरें
नोडल अधिकारी ने संयुक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर अस्पताल परिसर की बेहतर साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने, जल जमाव न होने देने एवं घास व झाड़ियों की कटाई कराने के दिये निर्देश
जनपद के नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा श्री सुभाष चन्द्र शर्मा ने शनिवार को संयुक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने अस्पताल परिसर की बेहतर साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने, जल जमाव न होने देने एवं घास व झाड़ियों की कटाई कराने के निर्देश दिये। उन्होने ई0ओ0 मंझनपुर को निर्देश दिये कि नालियो ंकी सफाई ठीक प्रकार से की जाय। इसके साथ ही नालियों की सफाई के दौरान निकलने वाले कूड़े को सीधे ट्राली मे डालकर ले जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उन्होंने मरीजों से वार्ता कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए चिकित्सकों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने अस्पताल परिसर में उपस्थित मरीजों एवं परिजनों से मास्क लगाने एवं हाथों को साबुन से बार-बार धोने का आग्रह किया। इसके साथ ही उन्होने यह भी कहा कि अपने घरों व आस-पास पानी को जमा न होने दें तथा घास व झाड़ियों की नियमित सफाई करते रहें ताकि बीमारियां न फैल पायें। उन्होने डिस्पेन्शरी के निरीक्षण के दौरान उपलब्ध दवाओं एवं बच्चों को दी जा रही दवाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने इमरजेंसी में भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त करने पर मरीजों ने बताया कि उन्हें बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है तथा उनके स्वास्थ्य में भी सुधार आया है।
--------
नोडल अधिकारी ने मंझनपुर बाजार का पैदल निरीक्षण कर साफ-सफाई की व्यवस्था का लिया जायजा, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
नोडल अधिकारी ने मंझनपुर बाजार का पैदल निरीक्षण कर साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्हेने ई0ओ0 मंझनपुर को साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था, फागिंग कराने एवं एण्टी लारवा का छिड़काव नियमित रूप से कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि यह सिनश्चित किया जाय कि कहीं ंपर जल जमाव न होने पाये। उन्होने ई0ओ0 मंझनपुर को निर्देश दिये कि कूड़ा गाड़ी कूड़े को कवर करके ही ले जाय। उन्होंने कार्यालय ई0ओ0 मंझनपुर के निरीक्षण के दौरान उपलब्ध वाटर पम्प, टै्रक्टर, जे0सी0बी0 आदि की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश किये कि कार्यालय परिसर की भी बेहतर साफ-सफाई बनाये रखें। उन्होने राजस्व वसूली में प्रगति लाने के भी निर्देश दिये। उन्होने नालियों के टूटे स्लैब को तत्काल बदलने के भी निर्देश दिये।
------------
सम्पूर्ण समाधान दिवस-मंझनपुर
शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदाशीनता क्षम्य नहीं
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 85 शिकायती प्रार्थना पत्र दर्ज कराये गये जिसमें 07 शिकायतों को मौके पर ही किया गया निस्तारित
शासन की मंशा के अनुरूप जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु जनपद के नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा श्री सुभाष चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में तहसील मंझनपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर नोडल अधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जन शिकायतों का निस्तारण समयबद्धता एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाय इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदाशीनता क्षम्य नहीं होगी। उन्होने कहा कि जन समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्धता के साथ त्वरित निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले बिन्दुओं में से एक है। उन्होने कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से कर दिए जाने पर शिकायतकर्ता को बार-बार उसी शिकायत के लिए इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 85 शिकायती प्रार्थना पत्र दर्ज कराये गये जिनमे से 07 शिकायती प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
नोडल अधिकारी ने विकास खण्ड सरसवां के खरगन गोराजू प्राथमिक एंव पूर्व माध्यमिक विद्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण
नोडल अधिकारी ने विकास खण्ड सरसवां के खरगन गोराजू प्राथमिक एंव पूर्व माध्यमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अच्छी संख्या में बच्चों की उपस्थिति पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय परिसर में स्थित शौचालय में ताला बंद होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तुरंत ताला खोलने के निर्देश दिये। उन्हांने शासन के निर्देशानुसार दो शिफ्ट में बच्चों को विद्यालय बुलाने के निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी बच्चा जरा सा भी बीमार लगे तो तत्काल इलाज कराया जाय। उन्होंने ऑपरेशन कायाकल्प के तहत स्कूल में कार्य न कराये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए टाइल्स, पेयजल, बिजली कनेक्शन एवं बाउन्ड्रीवाल का कार्य शीघ्र कराने के निर्देश दिये। उन्होने बच्चों से कहा कि अपने हाथ को खाना खाने से पहले एवं बार-बार अच्छी तरह धोयें। उन्होने उपस्थित ग्रामवासियों से मास्क लगाने, हाथों का बार-बार धोने एवं जल जमाव न होने देने, घर एवं आस-पास की साफ-सफाई कराने का आग्रह करते हुए कहा कि अपने बच्चों को स्कूल भेजें।
--------
नोडल अधिकारी ने ग्राम पभोषा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण
नोडल अधिकारी ने ग्राम पभोषा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने साफ-सफाई एवं दवाओं का छिड़काव कराने के निर्देश दिये, जिससे कोई बीमारी न फैलने पाये। उन्होने उप जिलाधिकारी को फसल नुकसान का आंकलन कराकर शीघ्र आर्थिक सहायता दिये जाने के निर्देश दिये। उन्होने ग्राम प्रधान से पेयजल की समस्या, बाढ़ के कारण कोई बीमारी तो नहीं फैली है आदि की भी जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि गांव में कोई बीमार नहीं है।
नोडल अधिकारी ने की विकास कार्यो की समीक्षा
लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति लाने के दिये निर्देश
एंटी-भू-माफिया टास्कफोर्स को पुनः सक्रिय करने के दिये निर्देश
डेगू एंव अन्य वेक्टर जनित रोगों के रोकथाम हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के दिये निर्देश
नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा श्री सुभाष चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में नोडल अधिकारी ने कर करेत्तर एवं राजस्व की समीक्षा के दौरान परिवहन, आबकारी, वाणिज्य कर, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन आदि विभागों के अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्हेने एंटी-भू-माफिया टास्कफोर्स को पुनः सक्रिय करने के निर्देश देते हुए सभी अधिकारियों से उनकी जमीन पर हुए अवैध कब्जों को चिन्हित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने अधिशासी अभियंता पी0डब्ल्यू0डी0 को उनकी भूमि पर सड़क के किनारे हो रहे अतिक्रमण को भी हटाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होने मुख्य विकास अधिकारी को प्रत्येक सप्ताह सभी संबंधित विभागो से अवैध कब्जे की आख्या प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने सभी अधिकारियों को अपने कार्यालय परिसर एवं कार्यालय की बेहतर साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही बिल्डिंग की छत पर जमी घासों को साफ कराने के निर्देश दिये। उन्हेने कहा कि उनके द्वारा सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया जायेगा, कहीं पर गंदगी व साफ-सफाई न पाये जाने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
नोडल अधिकारी ने जनपद में डेगूं एंव अन्य वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम हेतु की जा रही कार्यवाहियों की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि इस कार्य में लगे सभी अधिकारी किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरतें। किसी भी स्तर पर बरती गयी लापरवाही बड़ी समस्या उत्पन्न कर सकती है। इसलिए अपने-अपने कार्या का निर्वहन जिम्मेदारीपूर्वक करें। शासन द्वारा डेगूं को फैलने से रोकने हेतु जो भी दिशा निर्देश दिये गये गये है उनका अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। उन्होने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये है। उन्होने कहा कि आमजन को इन बीमारियों से बचाव हेतु विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान करने हेतु पम्पलेट आदि माध्यमो से जागरूक किया जाय। उन्होने कहा कि एण्टी लारवा स्प्रे का छिड़काव एवं फागिंग नियमित रूप से किया जाय। उन्होंने नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेटों से कहा कि इन बीमारियों के रोकथाम से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से समीक्षा करते रहें, ताकि बीमारियां न फैलें। उन्हांने कहा कि अगर किसी क्षेत्र में डेगूं के मरीज मिलते हैं तो उस पूरे क्षेत्र में व्यापक रूप से साफ-सफाई एवं सेनेटाइजेशन कराया जाय। उन्होने निगरानी समिति की किट उपलब्ध कराने की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होने बच्चों के इलाज की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही कोविड हेल्प डेस्क बनाये जाने, एम्बुलेंस को सक्रिय रखने, दवाओं की उपलब्धता आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्या चिकित्साधिकारी को दिये। उन्होने अधिशासी अभियंता जल निगम एंव डीपीआरओ को हैण्डपम्पों को साफ-सुथरा रखने एंव जल जमाव न होने देने के निर्देश दिये। उन्होने जिला आबकारी अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को नियमित रूप से अवैध शराब के विरूद्ध व्यापक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने निर्माण कार्यो को गुणवत्तपूर्ण एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी महेन्द्र कुमार मिश्र ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, लखनऊ द्वारा संचालित मोटराइज्ड दोना पत्तल मेकिंग मशीन के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में मोटराइज्ड दोना पत्तल मेकिंग मशीन वितरण हेतु 10 लाभार्थियों का चयन किया जाना है, जिसके लिए साक्षात्कार दिनांक 06.09.2021 दिन सोमवार को समय 11 बजे विकास भवन कक्ष सं0-44 जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में होना है, जिन लाभार्थियों द्वारा अपना आवेदन पत्र कार्यालय में जमा किया गया है, आवेदन कर्ता साक्षात्कार बैठक में समय से भाग लेना सुनिश्श्चत करें।
पवन मिश्रा की रिपोर्ट