आदमपुर डाढी के जोहड़ में मिला दो दिन से लापता लड़की का शव
आदमपुर डाढी के जोहड़ में मिला दो दिन से लापता लड़की का शव

ग्रामीणों ने शव को रोड़ पर रखकर लगाया जाम
पुलिस अधीक्षक को मौके पर पहुंचने की मांग की 

चरखी दादरी जिले के थाना झोझूकलां के अंतर्गत गांव आदमपुर डाढी में बुधवार सुबह दस बजे गांव के जोहड़ में एक शव तैरता हुआ मिला। जिसकी शिनाख्त प्रीति पुत्री जयप्रकाश के रूप में हुई जो 27 सितंबर की रात को बलाली गांव के एक युवक के साथ आदमपुर गांव के खेल स्टेडियम में परिवार वालों ने देखी थी उसके बाद से गायब थी। आरोपित युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए ग्रामीणों ने शव को रोड़ पर रखकर जाम लगाया। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को मौके पर पहुंचने की मांग की। ग्रामीणों का आरोप था कि इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार से मिलने के लिए उनके कार्यालय में ग‌ए थे जहां उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस अधीक्षक गांव में मौके पर पहुंचे  जिसके बाद एसडीएम डाक्टर विरेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सहित प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिलाया कि इस घटना में जो भी शामिल होगा उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और एस आई टी गठित करके दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अधीक्षक के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम को हटाया। इस अवसर पर गांव के सरपंच छाजूराम, देवी सिंह आचार्य,डाक्टर विजय सांगवान मंदौला,जोरावर सांगवान, बलजीत फौगाट,लीलूराम,समेत काफी लोग मौजूद थे।


उमेश सतसाहेब की रिपोर्ट चरखी दादरी हरियाणा