नारायणबगड़ से संजय कण्डारी की रिपोर्ट
नारायणबगड़ में नोपाणी के समीप पिंडर नदी के पार पहाड़ के नीचे पांच दिनों से फंसी हुई गाय को एनडीआरफ के जांबाजों से शनिवार को बड़ी मेहनत के बाद जीवित बचा लिया है।।
गौरतलब है की ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है की कुछ दिन पहले भारी बारिश के कारण यह गाय नदी की तेज धारा में बहने के कारण यहां पर फंस गई होगी।
जिस स्थान पर गाय फंसी थी उस स्थान पर घास एवं चारे की कोई भी व्यवस्था नहीं थी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एनडीआरफ के द्वारा शनिवार को गाय को निकाला गया। जिस कारण उसकी जान बच सकी।।
वहीं स्थानीय लोगों ने एनडीआरफ का बहुत आभार जताया है।।