अपने साथ अपने बच्चे को सुरक्षित रखना चाहती थी सरिता (कहानी सच्ची है) |
टीम को दी सूचना, गर्भवती महिला के घर जाकर लगाई वैक्सीन |
कटनी | |
घर पहुंचकर वैक्सीन लगाने वाली टीम की स्टॉफ नर्स सविता हल्दकार, लेखराज, सचिव सुरेश कुमार बेन, सहायक सचिव मीना चक्रवर्ती, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पान बाई, मुलायम बाई का सरिता ने आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने कहा कि मप्र सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान कोरोना से बचाव को लेकर लगातार वैक्सीनेशन कार्य को गति देने में जुटे हैं और इसके लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। कोरोना से मैं, मेरा परिवार सुरक्षित रहे, इसके लिए घर पहुंचकर भी टीम वैक्सीन लगा रही है तो हमें भी जागरूकता दिखाते हुए वैक्सीन अवश्य लेनी चाहिए। |