समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में नस्ती साथ लायें-कलेक्टर
//पन्ना मध्य प्रदेश//
*समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में नस्ती साथ लायें-कलेक्टर

*लोगों की समस्याओं का समय पर निराकरण करें-कलेक्टर श्री मिश्र*

..............पन्ना 08 सितम्बर//कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में समयावधि एवं विभागीय समन्वय संबंधी साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में कलेक्टर श्री मिश्र ने निर्देश दिये कि समस्त विभागीय अधिकारी समय सीमा पत्रों, सीएम हेल्पलाईन एवं जनसुनवाई से संबंधित प्रकरणों का समय पर निराकरण करें, जिससे लोगों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े।
बैठक में सर्व प्रथम सोशल मीड़िया प्रबंधन के संबंध में चर्चा की गई। जिन विभागों द्वारा नोडल अधिकारी नियुक्त नही किये गये है उन्हें तत्काल नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिये गये। बैठक में मान्नीय मुख्यमंत्री जी, विभागीय मंत्री, कमिश्नर एवं कलेक्टर के ट्विटर एकान्उट पर आम जनता द्वारा शिकायतें एवं अपनी समस्याएं ड़ाली जाती हैं। उन्हें प्रतिदिन देखने के साथ उत्तर दर्ज करायें, साथ ही संबंधित व्यक्ति को भी की जा रही कार्यवाही से अवगत कराना सुनिचित करें। बैठक में ट्विटर एकान्उट देखने एवं जवाब दर्ज कराने की प्रक्रिया के  संबंध में जानकारी दी गई।
जनसुनवाई पोर्टल पर लंबित आवेदनों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिन विभागों के समयावधि पत्र एवं जनसुनवाई संबंधी आवेदन लंबित पाये गये, उन पर नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देश दिये कि आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही करें, पन्ना टाईगर रिजर्व से संबंधित आवेदनों पर चर्चा करते हुये निर्देश दिये गये कि विस्थापित ग्रामों के संबंध में अब तक क्या कार्यवाही की गई। इस संबंध में जानकरी तैयार कर प्रस्तुत करें। बैठक में सीएम हेल्पलाईन संबंधी आवेदनों की समीक्षा के दौरान प्रबंधक लोक सेवा केन्द्र को निर्देश दिये गये कि एल-1 एवं एल-2 अधिकारियों की अलग-अलग बैठक आयोजित करने का शेड्यूल तैयार कर प्रस्तुत करें।
कोरोना वैक्सीनेशन के संबंध में निर्देश दिये गये कि समस्त विभाग प्रमुख उनके अधिनस्थ कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रथम एवं द्वितीय डोज लगवाने संबंधी प्रमाण पत्र आज ही प्रस्तुत करें। बैठक में निर्देश दिये गये कि आगामी 13 सितम्बर को आयोजित मान्नीय मुख्यमंत्री जी की कलेक्टर कान्फ्रेन्स आयोजित की जानी हैं, संबंधित विभाग प्रमुख विभाग से संबंधित बिन्दुओं की जानकारी प्रस्तुत करें। पौधरोपण के संबंध में वनमंडलाधिकारी उत्तर वन मंडल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, सहायक संचालक उद्यानिकी, कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिये गये कि संयुक्त रूप से पौधरोपण के लिये भूमि का चिन्हाकन करें, जहॉ आम आदमी वृक्षारोपण कर सकें। इस स्थान की फेन्सिग पानी की सुविधा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। सम्पन्न हुई बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री बाला गुरू के., अपर कलेक्टर श्री जे0पी0 धुर्वे के साथ संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

*बुद्ध प्रकाश मिश्रा न्यूज़ रिपोर्टर