बायतु क्षेत्र में बढ़ता अपराध व बकरी चोरी की वारदातें चिंताजनक
:- बेनीवाल
रालोपा ने बायतु थाने का पाँच घंटे तक घेराव कर दस दिन में बकरी चोर गिरोह व चोरियों का खुलासा नहीं हुआ तो पशुओं को थानों में डालकर करेंगे उग्र आंदोलन
बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट
बाड़मेर बायतु:- बुधवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं जिला परिषद सदस्य उम्मेदाराम बेनीवाल के नेतृत्व में पाँच घंटे तक थाने के मुख्य द्वार पर धरना देकर घेराव किया, इस दौरान घेराव स्थल पर संबोधित करते हुए बेनीवाल ने कहा पिछले दो-तीन महीने से बायतु क्षेत्र में चोरी की घटनाओं के साथ बकरी चोर गिरोह द्वारा दिनों-दिन बढ़ती बकरियों के चोरी वारदातें चिंताजनक हैं बायतु व गिड़ा की पुलिस चोरियों का खुलासा करने के बजाय नाकाम साबित हो रही हैं क्षेत्र में लगातार गरीब पशुपालकों के बाड़े से चोर गिरोह रात को मोका देखकर बाड़े से 10-12 बकरियाँ चोरी कर रहे हैं जिससे क्षेत्र में लगभग चार सौ से पाँच सौ बकरियाँ चोरी हो चुकी हैं, किसानों व पशुपालकों की आजीविका पशुधन पर निर्भर है जिनकी इन वारदातों के कारण आजीविका चलाना मुश्किल हो गया है पुलिस पीड़ितों की समय पर मामला भी दर्ज नहीं कर रही हैं मामले को गंभीरता से न लेकर जाँच न करने पर चोरों के हौंसले बुलंद हो रहे हैं बकरी चोर गिरोह के आतंक व वारदातों के कारण पशुपालकों में डर व भय का माहौल है। इस दौरान
धरने में किसान नेता किरपाराम गोदारा कोलू, कल्याणपुर ब्लॉक अध्यक्ष थानसिंह राजपुरोहित, गिड़ा ब्लॉक अध्यक्ष बांकाराम डेलू, गोरखाराम हुड्डा बाटाडू, पेमाराम हुड्डा रतेऊ, ओमप्रकाश काकड़ ने संबोधित किया।
थाने के घेराव के दौरान बायतु उपखंड अधिकारी राजेश सिंह आशिया, पुलिस डिप्टी जग्गुराम पूनिया, तहसीलदार इमरान खान व बायतु थानाधिकारी ललित किशोर, गिड़ा थानाधिकारी जयराम, नागाणा थानाधिकारियों के साथ तीन घंटे तक दो दौर की वार्ता में दस दिन में चोर गिरोह का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, इस पर वार्ता के दौरान उम्मेदाराम बेनीवाल ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा यदि दस दिन में वारदातों का खुलासा कर बकरी चोर गिरोह की गिरफतारी नहीं हुई तो उसके बाद थानों के परिसर में भेड़,बकरियाँ सहित पशुओं को डालकर घेराव का उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। थाने के मुख्य द्वार पर दस दिन का अल्टीमेटम देकर उपखंड अधिकारी व पुलिस डिप्टी को पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन के दौरान गिरधारी राम जाखड़, गणेश बांगड़वा, हनुमान राम कूकणा, हनुमान काकड़, लक्ष्मण सांई, नूरे खान, सुलेमान खान, प्रेमाराम सियाग, कानाराम बाना, गणपत जाणी और पीड़ित पशुपालक बगताराम जाखड़ हेमजी का तला, तेजाराम दर्जी माधासर, सिमरथाराम गोदारा बायतु पनजी, विशनाराम सियाग पटाली नाडी, भैराराम प्रजापत जिनके वारदातों में लगभग 10-10 बकरियाँ चोरी हुई हैं प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों किसान व पशुपालक मौजूद रहे सुरक्षा जाब्ते में तीन थानों की पुलिस सहित अतिरिक्त पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा।