खरीफ मौसम में कृषकों आढतियों को कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी
खरीफ मौसम में कृषकों आढतियों को कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी - जसवीर सिंह।
आढती संघ की बैठक में समस्याओं पर मंथन कर आवश्यक निर्देश दिए।
बराड़ा, 16 सितंबर(जयबीर राणा  थंबड़)
खरीफ मौसम में धान की सरकारी खरीद नीति के अनुसार आगामी 25 सितंबर से आरंभ की जाएगी। जिसे लेकर आज नई अनाज मंडी में स्थित किसान विश्राम गृह परिसर में मंडी सचिव जसवीर सिंह ने एक बैठक कर सरकारी सुविधाओं सहित किसानों एवं आढ़तियों की समस्याओं पर मंथन करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। सचिव ने आढ़तियों को मार्केट कमेटी के शेड्यूल अनुसार धान की खरीद करने ,मंडी परिसर में धान उतारने के पश्चात ट्रैक्टर ट्राली को मंडी से बाहर खड़ी करवाने, लकड़ी के क्रेट ,त्रिपाल ,नमी मापक यंत्र ,कांटा,झरना की उपलब्धता सहित समय रहते सभी प्रकार के प्रबंधों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त मजदूरी की दरें संबंधी सूचना पट लगाने, धान की आवक प्रातः 6:00 से सायं 6:00 बजे तक सुनिश्चित बनाने, उपज को शेड के नीचे सुरक्षित रखने व बोरियों में भराई, तुलाई पावर मशीन, बिजली के उपकरणों की सुरक्षा आदि का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी। धान सीजन के दौरान मंडी प्रशासन तथा अन्य जांच एजेंसी द्वारा समय-समय पर नमी , तोल तथा अन्य बातों की जांच निरंतर की जाएगी, किसी भी त्रुटि अथवा अन्य अनियमितता के लिए आढती स्वयं जिम्मेदार होगा ।सभी आढती अपने-अपने कृषकों को धान उचित समय पर अच्छी प्रकार सुखाकर तथा साफ करके ही मंडी में लाएं, ताकि उसी दिन खरीद हो सके। सचिव जसवीर सिंह ने आढती तथा कृषको को आश्वस्त किया कि खरीफ मौसम में सभी सरकारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी तथा किसी भी प्रकार की समस्या का तुरंत समाधान किया जाएगा ।किसान भाइयों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न आने देने के लिए मंडी प्रशासन प्रतिबद्ध है। इस मौके पर प्रधान कवरजीत सिंह विर्क, प्रिंस वधवा, धर्मवीर, लककी खेत्रपाल, अनमोल खेत्रपाल , महेंद्र कुमार , अक्षय, बिट्टू गर्ग , साहिल खेत्रपाल ,ओमप्रकाश, विक्की बग्गा सहित अन्य संघ सदस्य उपस्थित रहे।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र