जिला परियोजना समन्वयक ए.के.कुंभारे की गरिमामय उपस्थिति में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित
जिला परियोजना समन्वयक  ए.के.कुंभारे की गरिमामय उपस्थिति में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित 
  होशंगाबाद विकासखंड सिवनी मालवा में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे उन्मुखीकरण कार्यक्रम  संपन्न हुआ जनपद शिक्षा केंद्र सिवनी मालवा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे उन्मुखीकरण कार्यक्रम कन्या शाला सिवनी मालवा में आयोजित किया गया ।इस कार्यक्रम में विकासखंड सिवनी मालवा की प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में पढ़ाने वाले शिक्षक उपस्थित हुए। इसके अलावा जनपद शिक्षा केंद्र सिवनी मालवा के विकासखंड स्रोत समन्वयक  संतोष शर्मा बीएसी शैलेंद्र तिवारी मनोज मारको कमलेश तेकाम जन शिक्षक श्याम रघुवंशी विजय राजपूत रोहित रघुवंशी ओम प्रकाश धनगर प्रदीप आचार्य मुकेश शर्मा मनमोहन रघुवंशी शेर सिंह सल्लाम विनय शर्मा मोहनलाल सांगुले विजय निमोदिया नितिन दुबे प्रह्लाद कुशवाहा कमलेश व्यास हरगोविंद गौर प्रताप लौवंशी महेंद्र चौबे कार्यालयीन स्टाफ से महेंद्र रघुवंशी देवेंद्र गौर श्रीमती पूर्णिमा त्रिपाठी एम आर सी सुधीर मालवीय मोनू मनोज उइके आदि उपस्थित रहे ।
राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे की परीक्षा 12 नवंबर 2021 को होना प्रस्तावित है जिसमें कक्षा 3,5,8 एवं 10 के विद्यार्थियों कि राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न मानकों को परखने हेतु परीक्षा आयोजित की जावेगी ।राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे की परीक्षा का स्वरूप कैसा होगा एवं उसकी तैयारी किस प्रकार की जाना है इसकी समस्त जानकारियां ए.के.कुम्भारे  जिला परियोजना समन्वयक द्वारा शिक्षकों को प्रदान की गई।
शासन द्वारा विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को उपलब्ध कराई गई राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे की सामग्री जैसे प्रश्न बैंक, साप्ताहिक अभ्यास प्रश्न ,मॉक टेस्ट पर शिक्षकों को किस प्रकार कार्य कराना है इसकी जानकारी भी डीपीसी द्वारा प्रदान की गई। सीखने के प्रतिफल की मैपिंग पाठ्य पुस्तक से किस प्रकार की जाना है उसके बारे में शिक्षकों को निर्देश दिए गए । सभी शिक्षकों को अवगत कराया गया कि दोपहर 2:30 से 5:30 तक कक्षा 3,5,8 के विद्यार्थियों की राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे की तैयारी कराई जाना है। इसके अलावा बेसलाइन टेस्ट एवं दक्षता उन्नयन पर किस प्रकार कक्षा एक से आठ के विद्यार्थियों के लिए कार्य करना है उसकी जानकारी भी प्रदान की गई। सभी शिक्षकों एवं जनपद शिक्षा केंद्र सिवनी मालवा के समस्त स्टाफ द्वारा संकल्प लिया गया कि वे राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे की परीक्षा में विकासखंड सिवनी मालवा को पूरे जिले में एवं जिले को पूरे प्रदेश में अव्वल लाने हेतु पूरा प्रयास करेंगे।कार्यक्रम के अंत में विकासखंड स्रोत समन्वयक संतोष शर्मा द्वारा डीपीसी महोदय का आभार व्यक्त किया एवं डीपीसी महोदय के प्रथम नगर आगमन पर शॉल श्रीफल स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया।