विद्यार्थियों की कर्तव्यनिष्ठता ही देश को तरक्की की राह पर ले जा सकती है
विद्यार्थियों की कर्तव्यनिष्ठता ही देश को तरक्की की राह पर ले जा सकती है - रिचा पाहवा
शैमफोर्ड स्कूल में 'अभिषेक समारोह' का आयोजन
बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)। विद्यार्थियों की कर्तव्यनिष्ठता ही देश को तरक्की की राह पर ले जा सकती है, इसलिए सभी विद्यार्थी जीवन में कर्तव्यनिष्ठ बनें। यह शब्द नगरपालिका चेयरपर्सन श्रीमती रिचा पाहवा ने स्थानीय शैमफोर्ड स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में कहे। उन्होंने बच्चों को शिक्षा और कर्तव्यों की प्रेरणा देते हुए अपने माता-पिता विद्यालय एवं देश के प्रति कर्तव्य दायित्व निभा कर महान बनने तथा देश को उन्नति की राह पर ले जाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने स्कूली जीवन का उदाहरण देते हुए बच्चों को अपना दायित्व निभाने की प्रेरणा दी और कहा 'नेवर गिव अप', यानी कि हमें कभी हार‌ मानकर रूकना नहीं है।
आज शैमफोर्ड विद्यालय के प्रांगण में अभिषेक समारोह का आयोजन हुआ। जिम्मेदारी व्यक्ति को जिम्मेदार बनाती है। लक्ष्य से, जिम्मेदारी से, शासन व कर्तव्य को निभाना सीखते हैं। बच्चों में जिम्मेदारी व दायित्व निभाने की भावनाओं को उजागर करने के लिए स्कूल में हाउस ड्यूटी का प्रावधान होता है जिसमें बच्चे अपनी-अपनी ड्यूटी करके अनुशासन व जिम्मेदारी सीखते हैं। इसी परंपरा को निभाते हुए शैमफोर्ड विद्यालय में विद्यार्थियों को बैज लगाकर जिम्मेदारी दी गई। 
इस अवसर पर सर्वप्रथम मुख्य अतिथि श्रीमती रिचा पाहवा चेयरपर्सन नगरपालिका बराड़ा व स्कूल के चेयरमैन इंद्रजीत सिंह जी को पौधा उपहार देकर उनका स्वागत किया गया।तत्पश्चात कक्षा आठवीं के विद्यार्थी मिंकल दहिया ने हिंदी कविता 'कुछ कहना है तो डट कर चल' सुनाई। इसके बाद प्रधानाचार्य श्रीमती रूबी शर्मा जी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। दसवीं कक्षा की छात्राओं ने हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। नौवीं कक्षा की छात्राओं प्रगति व प्रयांगना ने 'यूअर गोल्डशाइन ब्राइट' अंग्रेजी कविता सुनाई। विद्यालय के चारों हाउस शैम रेड, शैम ब्लू, शैम ग्रीन व शैम गोल्ड सभी ने मिलकर शानदार मार्च पास्ट करते हुए अपने-अपने हाउस के ध्वज के साथ परेड की। विभिन्न हाउस के कैप्टन वाइस कैप्टन, प्रीफेक्ट्स को अतिथियों ने बैज व सैशे लगाकर जिम्मेदारी का कार्यभार सौंपा। इस कार्यक्रम में शैम रेड के कैप्टन गुरजंट, वाइस कैप्टन भाविका, प्रीफेक्टस गगनदीप सिंह, विश्वेश्वर, एलिस, चेतन, शैम ब्लू के कैप्टन जश्नप्रीत कौर, वाइस कैप्टन अर्शदीप सिंह, प्रीफेक्ट्स हर्षित, बसाती, अंशिका, दिग्विजय, अनमोल प्रीत, शैम ग्रीन के कैप्टन हरमनप्रीत कौर, वाइस कैप्टन विश्व प्रीत सिंह, प्रीफेक्टस दमनप्रीत कौर, तनवीर कौर, मनप्रीत सिंह, अक्षरा, शैम गोल्ड के कैप्टन दिव्यांशु सैनी, वाइस कैप्टन जैसमिन कौर, प्रीफेक्ट्स शगुन चौहान, अश्मित सिंह, मिंकल  दहिया रहे। सभी बच्चों ने अपनी अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह से निभाने की शपथ ली। कार्यक्रम के अंत में चेयरमैन इंद्रजीत सिंह व प्रधानाचार्य रूबी शर्मा जी ने अतिथियों का  विद्यालय में पधारने व बच्चों को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद किया तथा बच्चों को अपनी ड्यूटी निभाने अपने विद्यालय में अनुशासन बनाने के लिए प्रेरणा दी। इस अवसर पर स्टाफ के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।