जिले के सभी 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को पहले डोज का 100 फीसदी टीकाकरण के उद्देश्य चलाया जा रहा टीकाकरण का विशेष अभियान पूरी गति से जारी है । अभियान के दूसरे दिन भी नागरिकों ने उत्साह के साथ टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचकर कोविड का टीका लगवाया। समस्त टीकाकरण केंद्रों पर नागरिकों की सुविधाओं के लिए समुचित व्यवस्थाएं रही। कलेक्टर होशंगाबाद श्री नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में टीकाकरण अभियान का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है। कलेक्टर द्वारा प्रत्येक ब्लॉक व केंद्रवार टीकाकरण कार्य की सघन मॉनिटरिंग की गई। 12 सितंबर को जिले में निर्धारित 90 केंद्रों पर 17662 नागरिकों का टीकाकरण किया गया।
जिल प्रशासन के साथ ब्लॉक, ग्राम, वार्ड स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप, स्वयंसेवी संगठनों, वालंटियर्स, स्वास्थ्य विभाग के अमले के साथ एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व साहियकाएं पूरे समर्पण एवं सेवाभावना से नागरिकों के टीकाकरण कार्य में जुटी रही । इनके द्वारा टीके के पहले डोज से वंचित नागरिकों के घर घर जाकर उन्हें वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया गया और केंद्र पर आए नागरिकों को टीका लगवाने में मदद भी की गई। रविवार को जिले के दूरस्थ ब्लॉक बनखेड़ी के ग्राम डोलनी मे नागरिकों के टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम दुर्गम मार्ग में पैदल चल दूधी नदी को पार कर वैक्सीनेशन के लिए पहुंची और नागरिकों का टीकाकरण किया गया।
जिला प्रशासन द्वारा टीकाकरण केंद्रों पर आने वाली दिव्यांगों और वृद्धजनों की केंद्र पर मौजूद नोडल अधिकारियों द्वारा सहायता की गई और उनकी उनकी सुविधाओं को देखते हुए बाहर आकर बाइक, ऑटो वाहन आदि सुलभ स्थानों पर टीकाकरण किया गया। साथ ही चलने में असमर्थ दिव्यांगों और वृद्धजनों को मोबाइल वैन के द्वारा घर पर ही जाकर टीका लगाया गया।
प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर नियुक्त नोडल अधिकारी व सेक्टर अधिकारी द्वारा केंद्र पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के साथ-साथ केंद्र पर नागरिकों का मोबिलाइजेशन सुनिश्चित किया गया। साथ ही सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में टीकाकरण केंद्रों का सतत भ्रमण कर टीकाकरण कार्य को सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित किया गया।
*टीकाकरण की विकासखंडवार जानकारी*
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि होशंगाबाद में 12 सितम्बर को होशंगाबाद में 1701, इटारसी में 1142, सुखतवा में 427, पिपरिया में 2714, बनखेड़ी में 3004, सिवनीमालवा में 2480, सोहागपुर में 3269, डोलरिया में 1177 और बाबई में 1748 इस प्रकार कुल 17662 नागरिकों का टीकाकरण किया गया। आज 90 टीकाकरण सत्र संचालित किए, जिसमें 14195 नागरिको को प्रथम तथा 3467 को सेकंड डोज लगाएं गए।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर नलिनी गौड ने बताया कि जिले में आज का कुल लक्ष्य 21000 था जिसके विरुद्ध समाचार लिखे जाने तक 83 प्रतिशत उपलब्धि रही।