पानी के बढ़े हुए बिलों के विरोध में समाजसेवी संस्थाओं द्वारा शुरू हुए जन जागरण हस्ताक्षर अभियान की मुहिम अब सभी वार्डों में डोर-टू-डोर पहुंचेगी

 पानी के बढ़े हुए बिलों के विरोध में समाजसेवी संस्थाओं द्वारा शुरू हुए जन जागरण हस्ताक्षर अभियान की मुहिम अब सभी वार्डों में डोर-टू-डोर पहुंचेगी


बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)। प्रयास समाज द्वारा पानी के बढ़े हुए बिलों के विरोध में चलाए गए जन जागरण हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने के लिए कस्बा की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे प्रयास समाज सेवा संस्थान, अग्रवाल सभा, लाला लाजपत राय वरिष्ट नागरिक सभा हरियाणा समाज सेवा केंद्र व उम्मीद फाउंडेशन बराड़ा के सदस्यों ने हिस्सा लिया।बैठक का आयोजन अग्रवाल धर्मशाला बराड़ा के बाहर लगे हस्ताक्षर अभियान स्थल पर किया गया। इस बैठक में हस्ताक्षर अभियान को गति देने के लिए विचार विमर्श किया गया। बैठक के पश्चात लाला लाजपत राय सभा के प्रधान बलवंत मेहता ने कहा कि हस्ताक्षर अभियान को लोगों को भरपूर सहयोग मिल रहा है, समस्त बराड़ावासी जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा बढ़े हुए पानी के बिलों की वजह से बहुत परेशान हैं।उम्मीद फाउंडेशन के प्रधान मनप्रीत सिंह ने कहा कि हस्ताक्षर 


अभियान को और अधिक गति देने के लिए कल से सभी 15 वार्डों में डोर टू डोर हस्ताक्षर के लिए जाया जाएगा। सभी संस्थाओं के सदस्य मिलकर बराड़ा के सभी वार्डों में हस्ताक्षर के लिए जाएंगे। क्षेत्र की सभी समाजिक व धार्मिक संस्थाएं जनहित के मुद्दे को लेकर संघर्ष कर रही हैं। बैठक में प्रयास वरिष्ट सदस्य चंचल सिंह ने कहा कि अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं, किसी भी सरकारी विभाग के बिल दो दो साल के नहीं आते लेकिन जनस्वास्थ्य विभाग ने लोगों को चार चार साल

पहले के बिल भेजें हैं और वो भीकई गुना बढ़ाकर भेज दिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार को हमारे ये बिल माफ करने चहिए जिससे की आम जन को इन बढ़े हुए बिलों से छुटकारा मिले व साथ ही भविष्य में भी

जनस्वास्थ्य विभाग को पानी के बिल हर तीन या छ: महीने में भेजने चहिए।

इस मौके पर लाला लाजपत राय वरिष्ठ नागरिक सभा प्रधान बलवंत मेहता, प्रयास प्रधान विशाल सिंगला, उम्मीद फाउंडेशन प्रधान मनप्रीत सिंह, हरियाणा समाज सेवा केंद्र के महासचिव बलजीत सिंह, प्रयास उपप्रधान कुलदीप गुप्ता, वरिष्ट सदस्य चंचल सिंह, महासचिव सुनील जैन, रजनीश मेहता, गुरनाम सिंह, रामचंद्र गुप्ता, गोपी चंद छाबड़ा, राम लाल, सूरजभान मित्तल, विक्रम परोचा, मदन गोपाल, ओमप्रकाश लांबा, निहाल चंद, जयप्रकाश वर्मा, अमरीक सिंह, दिनेश मंगला, मुकेश मित्तल, शिखर गुप्ता, अमरीक सिंह, दीपक जौहर, नरेश कुमार सहित काफी संख्या में समाजसेवी मौजूद रहे।