अन्न उत्सव का आयोजन आज समारोह पूर्वक अन्न उत्सव आयोजित करें-कलेक्टर

अन्न उत्सव का आयोजन आज समारोह पूर्वक अन्न उत्सव आयोजित करें-कलेक्टर



कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र के मार्गदर्शन में जिले की 426 शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर 07 सितम्बर को अन्न उत्सव का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम आयोजन के संबंध में अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुये कलेक्टर श्री मिश्र ने निर्देश दिये कि अन्न उत्सव का आयोजन उचित मूल्य दुकानों पर समारोह पूर्वक किया जाये। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के शत प्रतिशत हितग्राहियों को पात्रतानुसार खाद्यन्न वितरीत किया जाये।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना एवं मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के परिपेक्ष में जिले की नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र की प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर अन्न उत्सव का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से अमंत्रित किया जाये। कार्यक्रम की सफलता के लिये कलेक्टर श्री मिश्र द्वारा नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा कार्यक्रम में अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों को दायित्व सौंपे गये हैं। यह अधिकारीगण 07, 08, एवं 09 सितम्बर को उचित मूल्य दुकानों में उपस्थित होकर अधिक से अधिक हितग्राहियों को राशन सामाग्र्री वितरीत करायेंगे। कलेक्टर श्री मिश्र द्वारा तहसीलबार अन्न उत्सव के संबंध में की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुये संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

बुद्ध प्रकाश मिश्रा