जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति, बाल विवाह टॉस्क फोर्स एवं बाल कल्याण समिति की बैठक संपन्न
कौशाम्बी, की खबरें
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति, बाल विवाह टॉस्क फोर्स एवं बाल कल्याण समिति की बैठक संपन्न

जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति, बाल विवाह टॉस्क फोर्स एवं बाल कल्याण समिति की बैठक संपन्न हुई। 
बैठक में जिलाधिकारी ने बाल विवाह की रोकथाम के संबंध में आमजन को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित करने एवं प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। उन्होंने श्रम विभाग द्वारा बालश्रम को रोकने हेतु किये गये कार्यां की समीक्षा के दौरान सहायक श्रमायुक्त को निर्देश दिये कि संबंधित उपजिलाधिकारियों से संपर्क कर ईट के भट्ठों आदि स्थानों पर छापामार कर कार्यवाही की जाय। उन्होने जनपद में गठित बाल कल्याण समिति के कार्यो की समीक्षा के दौरान कहा कि चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय तथा सभी तहसीलों एंव विकास खण्डों में चाइल्ड हेल्प लाइन संबंधित होर्डिंग लगवाया जाय व सभी स्कूलों में चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर अंकित करवाया जाय। उन्होंने किशोर न्याय बोर्ड में लम्बित मामलों की समीक्षा के दौरान लंबित वादों का निस्तारण तेजी से किये जाने के निर्देश दिये। उन्होने वन स्टॉप सेन्टर के कार्यां की समीक्षा के दौरान निर्माणाधीन वन स्टॉप सेन्टर के कार्य में प्रगति न पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्माण कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिये।
भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा निर्वाचन कार्य से जुड़े समस्त अधिकारियों/ कर्मचारियों के डबल डोज वैक्सीनेशन पर बल दिया गया है। आयोग द्वारा आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 एवं विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत मतदान कार्मिकों एवं निर्वाचन कार्य से जुड़े समस्त अधिकारियों /कर्मचारियों के डबल डोज वैक्सीनेशन पूर्ण कराये जाने की अपेक्षा की गयी है। 
जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्क्ष एवं प्रबन्धक लीड बैंक को निर्देशित किया है कि वे मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अपने अधीनस्थ कार्यरत समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों का डबल डोज वैक्सिनेशन प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। 
 यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट