मंत्री श्री कावरे के निर्देश पर मोरिया तालाब से सिंचाई के लिए

 

मंत्री श्री कावरे के निर्देश पर मोरिया तालाब से सिंचाई के लिए


विकल्प तलाशने पहुंचे जल संसाधन विभाग के अधिकारी
बालाघाट |
   मध्य प्रदेश शासन के जल संसाधन राज्यमंत्री श्री रामकिशोर “नानो” कावरे के निर्देश पर मोरिया तालाब का निरीक्षण कर सिंचाई के नए विकल्प तलाशने जल संसाधन के कार्यपालन यंत्री श्री नागेंद्र सिंह ठाकुर ने मोरिया जाकर स्थल निरीक्षण किया। श्री ठाकुर ने क्षेत्रीय किसानों के साथ संवाद कर सिंचाई रकबा बढ़ाने के विकल्पों पर चर्चा की।
   मंत्री श्री कावरे से भेंट कर क्षेत्रीय किसानों एवं कार्यकर्ताओं ने यह मांग की थी कि मोरिया तालाब के ओवरफ्लो वाले स्थान से जो पानी निकलता है वहां से कैनाल का निर्माण कर सिंचाई का रकबा बढ़ाया जा सकता है और इस प्रकार वेस्ट वाटर का सदुपयोग किया जा सकता है। मंत्री श्री कावरे ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जाकर स्थल का निरीक्षण करें और ग्रामीणों के साथ संवाद कर सिंचाई एरिया बढ़ाने के संबंध में प्रयास करें। इसी के परिपालन में जल संसाधन सर्वेक्षण संभाग के कार्यपालन यंत्री श्री नागेंद्र सिंह ठाकुर 17 सितंबर को ग्राम मोरिया पहुँचे एवं ग्रामीणों के साथ जाकर स्थल निरीक्षण किया और ग्रामीणों एवं किसानों से चर्चा की।
   स्थल निरीक्षण की जानकारी श्री ठाकुर ने तत्काल मंत्री कार्यालय को दी और व्यवहारिक रूप से अपनी सहमति प्रदान की। उन्होंने बताया कि तकनीकी दृष्टिकोण से इस मामले को देखना होगा। प्रथम दृष्टया तो किसानों की बात से सहमत हूं। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री द्वारा तालाब का निरीक्षण कर ग्रामीणों के साथ चर्चा करने से वे संतुष्ट एवं प्रसन्न है, उन्होंने बताया कि पूर्व में ग्रामीण अनेकों बार आवेदन दे चुके हैं पर कोई अधिकारी नहीं आया। मंत्री जी के संज्ञान में मामला आया तो अधिकारी तत्काल दौड़े चले आए, उम्मीद है कि आगे हमारी मांग जल्द पूरी होगी।
 
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र