सीतकामथ ग्राम में लापरवाही ने जमकर पैर पसारा
सीतकामथ ग्राम में लापरवाही ने जमकर पैर  पसारा
घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में विकास कार्य तो दूर लापरवाही ने पैर जमकर पसरे दिखाई दिए ग्राम का आज दिनांक २० सितंबर को पूरे गांव में हर एक खंबो पर तारों का जाल दिखा इस खम्बे पर लगे खाली बॉक्स में चिड़ियाओं ने घोंसला बना दिखा और खंबे पर एक भी स्ट्रीट लाइट का नही होने का मतलब ग्राम के लोग  रात होते ही इमरजेंसी ,लाइट ,टार्च ,जैसे उपकरण का सहारा लेने को मजबूर दिखे साथ ही सीताकामत से ढुलारा के आगे तक कई गावों को जोड़ने वाली सड़क जो की लोगो का आने जाने वाली घरों  के सामने से निकलने वाली मुख्य मार्ग की दशा इतनी दर्दनीय की सायकल सवार भी सही ढंग से सायकल चला नहीं सकता   बरसात होने पर इस मुख्य सड़क से ग्राम के बाहर जाना और किसी ग्राम  में जाना हो ही नहीं सकता जगह जगह गड्डों का एवम मिट्टी की फिशलन भरी मुख्य सड़क दिखाई दी इस पर मुरूम तक दिखाई नहीं दी गांव के लोगो से पूछने पर उन्होंने बताया अब तक रोड का कार्य चालू नहीं हुआ  सरपंच मंतू सलाम फोन बंद रहा और वह घर पर भी नही मिले इतनी गंभीर समस्या को झेल रहे ग्राम की व्यथा सुने कौन आखिर समाधान कब तक होंगा इसका कोई अता पता नही 
घोड़ाडोंगरी रिपोर्टर मनोज पवार
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
भाजपा के स्थापना दिवस के तहत सरस्वती शिशु मंदिर बड़ागांव में हुये कई कार्यक्रम आयोजित*
चित्र
शुक्रवार ) को जुमा की नमाज के अवसर पर जनपद की विभिन्न मस्जिदों में नमाज को सकुशल संपन्न कराए जाने
चित्र
शादी का झांसा देकर गलत काम(बलात्कार) करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया,
चित्र