मुलाना (जयबीर राणा थंबड़)
जिसकी अध्यक्षता मुलाना हल्का प्रधान मनदीप सिंह बोपाराय ने की । बैठक में बतौर मुख्यातिथि पार्टी प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह मुल्तानी मौजूद रहे ।
बैठक में मुख्यातिथि ने पार्टी सदस्यता अभियान को तेज करने व अभियान बारे कार्यकताओं के साथ विस्तार से चर्चा की ।
उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी हाईकमान के निर्देशानुसार हल्के से 500 सक्रिय सदस्य बनाए जाएंगे। यह अभियान 25 अगस्त से जारी है जोकि 25 सितम्बर तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि सदस्यता अभियान दो चरणों में होगा । फिलहाल सक्रिय सदस्यों की सदस्यता का अभियान जारी है, इसके बाद जनरल सदस्य अभियान जारी किया जाएगा। उन्होंने कार्य कर्ताओं को पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की । इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगें भी पार्टी पदाधिकारियों के समक्ष रखी, कुलदीप मुल्तानी ने उक्त मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया ।
मौके पर जिला ग्रामीण प्रधान दलबीर पुनिया, जिला शहरी प्रधान हरपाल सिंह, बलिंद्र लंडा , दविन्द्र सिंह बिल्ला, शमशेर सिंह, डा. रविन्द्र धीन, आकाश गुम्बर, पवनीत सिंह, राजिन्द्र कोकी, मायाराम, शमशेर राणा, जगदीप गोला, मामचंद छमिया व सुरजीत सिंह सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।