तालाबों में मत्स्य एवं सिंघाडा उत्पादन हेतु लोगों को प्रोत्साहित करें- सीईओ |
जल संरक्षण के कार्यों का सीईओ जिला पंचायत ने लिया जायजा |
शहडोल | |
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मेहताब सिंह ने मंगलवार को जनपद पंचायत गोहपारू के ग्राम कंवाही में किये जा रहे जल संरक्षण के कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री मेहताब सिंह ने तालाबों की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए तथा स्थानीय लोगों से चर्चा कर तालाबों में मत्स्य पालन एवं सिंघाडा उत्पादन कार्य करने के लिए प्रेरित किया और सचिव को निर्देश दिए कि गांव या गांव के आसपास के लोंगो से चर्चा कर उन्हें मत्स्य पालन और सिंघाडा उत्पादन की जानकारी देकर उन्हें प्रोत्साहित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि तालाबों के मेढ में या तालाब के आसपास पौधरोपण का कार्य कराएं जिससे जल का संरक्षण हो सकें और लोंगों को पानी की समस्या का सामना न करना पडें। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण हेतु स्वीकृत किये गये तालाबों का निर्माण कराएं जिससे जल को एकत्रित किया जा सकें। निरीक्षण के दौरान श्री सिंह ने वहां पर उपस्थित लोंगों से पानी सहित अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। |