जनसंवाद कायम करने को पुलिस ने ग्रामीण अंचलों में लगाई चौपाल सुनी समस्याएं
*जनसंवाद कायम करने को पुलिस ने ग्रामीण अंचलों में लगाई चौपाल सुनी समस्याएं*

*जागरूक होकर करें अपराध का विरोध पुलिस को तत्काल  दे सूचना-शिव मूरत यादव थाना प्रभारी*



कन्नौद: पुलिस और जनता के बीच बढ़ती दूरियों को कम करने व बढ़ते अपराधों से बचाव को लेकर समाज में जागरूकता को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ शिव दयाल सिंह के निर्देशन में, सूर्यकांत शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शाबेरा अंसारी एसडीओपी के संयुक्त मार्गदर्शन में कन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम अंबाडा में पुलिस जनसंवाद चौपाल कार्यक्रम का आयोजन हुआ। थाना प्रभारी शिव मूरत यादव  द्वारा ग्रामीण जनों को से अपील करते ने कहा कि पुलिस आपकी मित्र है आपके सहयोग और सुरक्षा के लिए 24 घंटे सातों दिन तत्पर है। समाज में अपराध नहीं हो इसके लिए हर नागरिक ने जागरूक होकर अपराध का विरोध कर पुलिस को तत्काल सूचना दे अपराध से  संबंधित सतर्कता एवम् नशा मुक्ति आर्थिक अपराध से बचने व बच्चों के साथ होने वाले अपराधों के संबंध में जागरूक किया गया है। ग्रामीण जनों ने पुलिस की इस पहल को सकारात्मक बताते हुए सराहना की है। इस दौरान उप निरीक्षक अरविंद भदोरिया पायलट हिमांशु तोमर भी मौजूद थे।

कन्नौद ।से श्रीकांत पुरोहित की रिपोर्ट