जीवन में शांति और सदाचार लाने धार्मिक व सामाजिक पुस्तकों का अध्ययन करें – सचिव श्री दांगी |
सीहोर | 02- |
शिविर के पश्चात जेल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जेल डॉक्टर तपस आर्य बंदियो का इलाज कर रहे थे। जेल में वायरल फीवर के मरीज है, जिनका इलाज किया जा रहा है। और दवाईयां वितरित की जा रही है। महिला बैरक का भी निरीक्षण किया। जेल अधीक्षक को धार्मिक एवं सामाजिक पुस्तके बंदियों को अध्ययन करने के लिए भेंट की। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अनीस अब्बासी एवं श्री संजय सहलाम जेल अधीक्षक उपस्थित रहे। |