बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील
नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में "जन कल्याण और सुराज के 20 वर्ष" होने पर शुकवार 17 सितंबर को दोपहर 12 बजे से नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 22 शासकीय संजय निकुंज नर्सरी के समीप स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड परिसर में पौधारोपण किया गया । इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष आशा महेंद्र भारती, उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा, भाजपा के वरिष्ठ नेता पीजे शर्मा, भाजपा के जिला महामंत्री कमलेश सिंह, विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुधा चंद्रा, भाजपा के मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम, नेता प्रतिपक्ष संजय अग्रवाल, सभापति बबलू वामनकर एवं पार्षदगण व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम ने बताया कि प्रदेश शासन के निर्देश पर प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर वार्ड 22 स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड परसिर में विभिन्न प्रजाति के फलदार, छायादार पौधों का रोपण किया गया। संजय निकुंज नर्सरी के कवर्ड कैंपस में रोपे गए पौधों की रक्षा के लिए ट्रीगार्ड भी लगाए गए हैं। परिसर में कटहल, मोरछली, अशोक, सप्तपर्णी, अमरूद, बादाम, जामुन, आम, आंवला के 100 पौधे लगाए गए। इस कार्यक्रम के मौके पर पार्षद श्रीमती सुनंदा पाटिल, रेवाशंकर मगरदे, संदीप झपाटे, अजय साकरे , संतोष देशमुख , जीपी सिंह , नपा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र भारती , समीर मसीद , प्रकाश शिवहरे , जगदीश पवार , विनय मदने, विन्नी राय, राहुल कापसे, प्रवीण सोनी , राजकुमार नागले, राकेश बारंगे, बाबू सिंह , रवि देशमुख, बंटी अग्रवाल, शिबू सिंह, प्रकाश डेहरिया, मोनू साहू, योगेश बर्डे, ग्राम भारती महिला मंडल से श्रीमती भारती अग्रवाल , नगर पालिका परिषद के स्वच्छता अधिकारी केके भावसार , उपयंत्री रविंद्र वराठे, केएल सोनारे , विनायक बागड़े प्रतिनिधि, अधिकारी , कर्मचारी मौजूद थे।