बारिश के दिनों में नगर के कई वार्ड मैं पानी के लिए भटक रहे हैं रहवासी
बारिश के दिनों में नगर के कई वार्ड मैं पानी के लिए भटक रहे हैं रहवासी

कन्नौद । नगर के अंदर नेमावर से पीने के पानी के लिए 19 करोड़ 80 लाख की पेयजल योजना का कार्य तो पूर्ण हो चुका है लेकिन नगर के कई इलाकों में पानी के लिए रह वासियों को दर-दर भटकना पड़ रहा है 1 सप्ताह पहले नेमावर कि दोनों मोटर जल जाने के कारण नगर के वार्ड क्रमांक नो आष्टा रोड नलो द्वारा पानी सप्लाई नहीं हो पा रहा है पर नगर परिषद द्वारा टैंकरों से पानी सप्लाई किया जा रहा है हजारों रुपए का डीजल टैंकर के माध्यम से जल रहा है अगर समय रहते हैं एक एक्स्ट्रा मोटर होती तो पानी सप्लाई में आ रही दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता फिर भी कहीं रह वासियों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है शासन द्वारा नेमावर से कन्नौद तक के पेयजल योजना में लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी पीने के पानी के लिए भटकने को मजबूर रहवासी। 
इस विषय में सीएमओ प्रमिला ठाकुर से मोबाइल के माध्यम से बात करना चाही तो उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया

इस विषय में जब विधायक आशीष शर्मा से मोबाइल के माध्यम से बातचीत हुई तो उन्होंने बताया की आपके माध्यम मामला संज्ञान में आया है मैं जल्दी ही इसका निराकरण करवाता हूं

कन्नौद ।से श्रीकांत पुरोहित की रिपोर्ट