नहरो और नदियों में किया गया गणपति बप्पा का विसर्जन
जसराना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर गणपति बप्पा का किया गया विसर्जन गलियों में गौरी गणपति बब्पा मोरिया की आवाजे गूंजी विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई भजन की तरह के साथ महिलाओं ने नृत्य किया और गाजे-बाजे के साथ गौरी पुत्र गणेश विसर्जन किया गया नदियों और नहरों में गणपति बप्पा विसर्जन कर भक्ति भाव से प्रसाद बाटा गया विसर्जन में सम्मिलित नरेंद्र कुमार बॉबी प्रधान बसंत कुमार कुमारी कंचन ज्योति यीशु बतन देव राठौर पारस पवन कुमार निधि राठौर इंदिरा देवी कन्हैया लाल गुलवानी दातार की रागनी स्नेह लता दीपक भट्ट नितेश भट्ट अनुराग भट्ट आलोक शर्मा संजीव शर्मा कंचन करण कुराल विशाल आदि लोग सम्मिलित रहे
रिपोर्ट कैलाश राजपूत