दिल्ली में राष्ट्रीय जनजाति आयोग के अध्यक्ष हर्ष चौहान जी से मिले अरूण प्रधान टीम
दिल्ली में राष्ट्रीय जनजाति आयोग के अध्यक्ष हर्ष चौहान जी से मिले अरूण प्रधान   टीम होशंगाबाद मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद होशंगाबाद की टीम ने दिल्ली में राष्ट्रीय जनजाति आयोग के अध्यक्ष माननीय हर्ष चौहान से भेंट कर अवगत कराया कि होशंगाबाद जिले के पिपारिया ब्लाक की आदिवासी छात्रा जयश्री ठाकुर ने बहुउपयोगी किचिन मशीन बनाकर विज्ञान के क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया इस गौरवशाली कार्य के लिए बालिका का आदिवासी समाज को गर्व है, अतः आदिवासी विकास परिषद मांग करता है कि बालिका का सम्मान  होना चाहिए इस हेतु मध्यप्रदेश सरकार को भी ज्ञापन दिया जा चुका है साथ ही परिषद् के जिलाध्यक्ष अरूण प्रधान जी द्वारा यह भी बताया गया कि जिले स्तर पर मंगल भवन बनाने हेतु जगह नहीं है सरकार द्वारा जगह दी गई थी जिस पर किसी का अवैध कब्जा है जो कोर्ट में विचाराधीन है इस बीच महात्मा गांधी समाधि स्थल राजघाट पहुंचे भेंट दौरान श्री अशोक कुशराम पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद होशंगाबाद श्री ब्रज लाल इवने श्री रविशंकर कुमरे राधेश्याम इवने,आदि लोग उपस्थित थे,